Optical Illusion: फोटो में छिपे दूसरे कुत्ते को ढूंढ निकालने वाला Genius! 7 सेकेंड में दें सही जवाब
Brain Teasers: सोशल मीडिया पर कई मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन्स लोगों को काफी हद तक इन्वॉल्व करके रखते हैं. ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. पूछे गए सवाल का जवाब देने वाला जीनियस कहलाएगा.
Solve This Puzzle: सोशल मीडिया पर एक फोटो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस फोटो को देखते ही आपको कुत्तों की खोज में जुट जाना है. इस फोटो में आपको एक कुत्ता तो बड़ी ही आसानी से दिख गया होगा. लेकिन चैलेंज (Challenge) है फोटो में छिपे हुए दूसरे कुत्ते को ढूंढ निकालना. कई लोगों ने इस पहेली को सुलझाने (Solve) के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन कुछ ही तेज दिमाग वाले लोग इस पजल को सॉल्व करने में सफल (Successful) हो पाए.
जवाब ढूंढने में जुट जाएं
इस फोटो में दूसरे कुत्ते को ढूंढने की कोशिश करने से पहले अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) में 7 सेकेंड का टाइमर सेट करना न भूलें. इस ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से आपके दिमाग और आंखों के बीच के तालमेल के बारे में पता चल पाएगा. तो चलिए आप भी अपने दिमाग (Brain) और आंखों को टेस्ट करके देख लीजिए.
यहां देखें सही जवाब
इस फोटो (Trending) को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपका दिमाग बार-बार गुमराह हो सकता है लेकिन आपको लगातार कोशिश करते रहना है और अपने ध्यान (Concentration) को टूटने नहीं देना है. हालांकि इस फोटो को लगातार गौर से देखने पर आपको जवाब मिल सकता है. अगर आपको अभी भी सही जवाब नहीं मिला, तो नीचे दी गई फोटो (Viral Photo) में सही जवाब देखें...
वायरल हुआ ऑप्टिकल इल्यूजन
आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत ही कम लोग (Social Media Users) दिए गए समय में सही जवाब देने में कामयाब हो पाए हैं. अगर आप भी सही जवाब देने वाले लोगों में से एक हैं तो बधाई हो आप भी जीनियस (Genius) लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. लोगों को ये ऑप्टिकल इल्यूजन काफी मजेदार लग रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर