Billboard Poster Viral: भारत में एक होर्डिंग ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिसमें सार्वजनिक स्वच्छता, सफाई और नागरिक जिम्मेदारी से जुड़ी गंभीर समस्याएं उभरकर सामने आईं. यह होर्डिंग एक लग्जरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का प्रमोशन था, जिसमें एक लड़की की तस्वीर के साथ टैगलाइन थी, "एक लक्जरी हैवन. क्यूरेटेड इंडल्जेंस, जल्दी आ रहे हैं." लेकिन, जैसे ही होर्डिंग पर महिला के चेहरे पर पान के दाग लगे हुए देखा गया तो इससे लोगों में गुस्सा दिखाई दिया. पब्लिक प्लेस के प्रति असम्मान और नागरिक जागरूकता की कमी पर बहस शुरू हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होर्डिंग पर पान के दाग ने उठाए सफाई


यह घटना तब सामने आई जब एक Reddit यूजर ने उस होर्डिंग की तस्वीर शेयर की और पब्लिक प्रॉपर्टी के प्रति खुले तौर पर असम्मान का विरोध किया. यूजर ने कहा, "किसी ने पान का तंबाकू उसके चेहरे पर फेंक दिया. लाल दाग साफ नजर आ रहे थे, और सच में यह बहुत ही घिनौना और गुस्सा दिलाने वाला था." इस होर्डिंग का सही स्थान नहीं बताया गया, लेकिन तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और कई यूजर्स ने गुस्से का इजहार किया.


देखें वीडियो-


Disgusting Habits: Spat Paan All Over a Billboard Advertisement
byu/AkhriPazta inindia

 


लोगों ने इस बारे में क्या कहा?


एक यूजर ने लिखा, "कुछ लोग यह क्यों सोचते हैं कि यह ठीक है? क्या यह सार्वजनिक स्थानों के प्रति पूरी तरह से असम्मान है? या यह सिर्फ शिष्टाचार की अनदेखी है? यह सिर्फ होर्डिंग या विज्ञापन में दिखाई दे रही लड़की के बारे में नहीं है—यह हमारे समाज में एक बड़ी समस्या का प्रतीक है." सोशल मीडिया यूजर्स ने इस कृत्य की कड़ी आलोचना की. कई कमेंट्स में कहा गया कि यह समाज स्तर पर एक बड़ी समस्या को उजागर करता है: सार्वजनिक स्वच्छता की चिंता और स्थानों के प्रति सम्मान की कमी.


एक यूजर ने कहा, "यह एक शर्मनाक स्थिति है जब सबसे बड़े अभिनेता पान मसाला के प्रचारक बने होते हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह कोई कृत्य नहीं था. इस होर्डिंग को जानबूझकर खराब किया गया. या फिर यह व्यक्ति 9 फीट लंबा था."