शख्स ने बाघ के साथ किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग बोले-बेवकूफ हो क्या?
Pakistan Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को बाघ के मुंह में हाथ डालते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है.
Pakistan Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स बिना किसी डर के बाघ के मुंह में हाथ डाल रहा है, जो कि एक बेहद खतरनाक और जोखिम भरा हुआ है.लोगों ने इस हरकत को "बेवकूफी की हद" करार दिया है और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. यह वीडियो पाकिस्तान के नौमान हसन का बताया जा रहा है.
इसका नाम रॉकी है और यह बहुत फ्रेंडली है
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @Nouman Hassan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "इसका नाम रॉकी है और यह बहुत फ्रेंडली है." दरअसल, हसन इस वीडियो के जरिए यह बताना चाहते थे कि रॅाकी टाइगर के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया.
यूजर कर रहे हैं कमेंट
वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. "पता है न…शिकार को निपटाने से पहले बाघ को उसके साथ खेलना बहुत पसंद है." एक यूजर ने लिखा, "अपने रॉकी से बचकर रहना भाई." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "बेवकूफी की हद है ये तो." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "व्यूज पाने के लिए ये कैसा पागलपन है." इसके सात कई यूजर वीडियो देखने के बाद कुछ लोग हसन की कृत्य की निंदा कर रहे हैं. वहीं, कई लोग जानवरों पर हो रहे इस तरह के अत्याचार को गलत मानते हुए विरोध जता रहे हैं. जबकि कुछ लोग कर रहे हैं कि हसन ने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जानबूझकर खतरनाक जानवरों के साथ ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं.
हसन के 26 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं
नौमान हसन को इंस्टाग्राम पर लगभग 26 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वह इसके पहले भी सोशल मीडिया पर बाघ के वीडियो पोस्ट कर चुका है जिसमें वे कभी किसी बाघ के ऊपर बैठे है तो कभी उसके साथ खेल रहे हैं. लेकिन इस वीडियो को लेकर लोग चिंतित है.