Autorickshaw Video: अब दुनिया बदल रही है. पहले हर जगह पुरुषों का ही राज होता था, पर अब तो हर क्षेत्र में महिलाएं आसमान छू रही हैं. कंपनियां, खेल, राजनीति, यहां तक कि गाड़ी चलाने जैसे पुरुषों के काम में भी महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. जी हां, ऑटो ड्राइविंग में औरतों की संख्या कम जरूर है, पर हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो सबकी सोच बदल रहा है. इस वीडियो में एक महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर न सिर्फ पुरानी सोच को तोड़ रही है, बल्कि अपने हौसले और खुशमिजाज से हौसला बढ़ा रही है. एक सोशल मीडिया यूजर प्रकृति ने हाल ही में ये मजेदार अनुभव शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला ड्राइवर से मिलकर हो गया खुश


पहली बार वो एक ऐसी ऑटो में बैठीं जिसे एक महिला चला रही थी. प्रकृति ने उस ऑटो ड्राइवर की तस्वीर भी एक्स (पहले जो ट्विटर था) पर डाल दी. वो तस्वीर मिनटों में ही छा गई और लोगों को खूब पसंद आई. अब तक उस तस्वीर को 3 लाख 46 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया प्रेमियों ने महिला के प्रति प्रसन्नता और समर्थन व्यक्त किया. एक यूजर ने इसी बारे में एक अनुभव साझा किया और लिखा, “चेन्नई के फोरम मॉल में एक महिला ड्राइवर है. जब भी मैं अपने परिवार के साथ जाती हूं, मैं उसका ख्याल रखती हूं. वह धीमी गति से गाड़ी चलाती है और मेरी बेटी के साथ भी खेलती है."


 



 


पोस्ट पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी


एक और यूजर ने बोला, "ज़रूर तुम बहुत सुरक्षित महसूस कर रही होगी?" एक्स के एक यूजर ने कहा, "सबसे अच्छी बात ये है कि ये लोग तेज नहीं चलाते!" एक यूजर ने याद किया, "जब मैं नवी मुंबई में कॉलेज जाती थी, तब वहां अलग से महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली ऑटो की लाइन होती थी. उनके ऑटो के रंग अलग होते थे, और सब बहुत प्यारी और अच्छी थीं. ये मुझे भी खुश कर देता था."