सिलेंडर खत्म होते ही शख्स ने पानी गर्म करने वाली रॉड से बनाई चाय, वीडियो हुआ बंपर वायरल!
Advertisement
trendingNow12538941

सिलेंडर खत्म होते ही शख्स ने पानी गर्म करने वाली रॉड से बनाई चाय, वीडियो हुआ बंपर वायरल!

VIRAL VIDEO: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अनोखे तरीके से चाय बनाई है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब उस शख्स का गैस सिलेंडर खत्म हो गया, तो उसने पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल करके चाय बनाई.

सिलेंडर खत्म होते ही शख्स ने पानी गर्म करने वाली रॉड से बनाई चाय, वीडियो हुआ बंपर वायरल!

VIRAL VIDEO: कहते हैं कि यह दुनिया उम्मीदों पर नहीं, बल्कि जुगाड़ पर टिकी हुई है. भारत में लोग हर समस्या को जुगाड़ से ही हल कर लेते हैं, और कभी-कभी ऐसे जुगाड़ होते हैं कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही जुगाड़ वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने अपनी चाय बनाने के लिए गैस खत्म होने के बाद पानी गर्म करने वाली रॉड से ही चाय उबालना शुरू कर दिया. इस अनोखे जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी चौंक गए.

ये भी पढ़ें:  जंगल का रॉकस्टार: इस पक्षी की सुरीली आवाज के सामने कोयल भी हो गई फीकी!

चाय बनाने के लिए सिलेंडर की बजाय रॉड का किया इस्तेमाल

इस वायरल वीडियो में एक शख्स ने पारंपरिक चूल्हे या गैस की जगह पानी गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल करके चाय बनाई. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जहां लोग गैस सिलेंडर खत्म होने पर पड़ोसियों से मदद मांगते हैं, वहीं इस शख्स ने अपनी सोच और जुगाड़ से सबको हैरान कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाल्टी में ढेर सारी चाय उबाल रही है, और यह सब पानी गर्म करने वाली रॉड के जरिए हो रहा है, जिसे गैस खत्म होने के बाद चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DOABA X08 (@doaba_x08)

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्ट्राग्राम पर doaba_x08 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 21 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 78 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "भारत जुगाड़ वाला देश है, आज साबित हो गया." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "इस रॉड का गर्मी में क्या करना है, मुझे पता लग गया." और एक तीसरे यूजर ने लिखा, "कैसे कैसे लोग रहते हैं यार." इन कमेंट्स से यह साफ जाहिर होता है कि लोग इस अनोखे जुगाड़ को देखकर हैरान और खुश हैं.

Trending news