नई दिल्‍ली : आपने लग्‍जरी ब्रांड की घड़ियों और उनकी कीमतों के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी लग्‍जरी ब्रांड की घड़ी की जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. होश क्‍या उड़ जाएंगे, बल्कि यकीन करना भी मुश्किल होगा. जी हां... दरअसल, स्विस लक्जरी ब्रांड पैतेक फ़िलिपे द्वारा नीलामी में अपनी एक घड़ी 31 मिलियन डॉलर से अधिक में बेची गई है. यह नीलामी में एक टाइमपीस के लिए भुगतान की गई अभी तक की उच्चतम कीमत है. भारतीय मुद्रा में यह रकम दो अरब 23 करोड़ 75 लाख 5 हजार 50 (2,23,75,05,050) रुपये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रैंडमास्‍टर शाइम 6300A-010 को कभी नहीं पहना गया. क्रिस्‍टी के मुताबिक, इसे खास तौर पर जिनेवा में शनिवार को हुई नीलामी के लिए तैयार किया गया था, ताकि डचेने मस्‍क्‍यूलर डिस्‍ट्रॉफी नाम की बीमारी के शोध के लिए पैसे जुटाए जा सके. 



यह स्टेनलेस स्टील में निर्मित घड़ी का एकमात्र संस्करण है और अलार्म उप-डायल को एक विशेष शिलालेख के साथ चिह्नित किया गया है. 


घड़ी में काले और गुलाबी सोने का एक पलटने वाला केस, 18 कैरेट की सॉलिड गोल्‍ड डायल प्‍लेट्स है, जोकि हाथ से सिले हुए मगरमच्छ के चमड़े से बने एक काले बैंड के साथ लगा है.


31 मिलियन स्विस फ़्रैंक या 31.1 मिलियन डॉलर में एक खरीदार (जिसकी पहचान गुप्‍त रखी गई है) ने शनिवार को इसे खरीदा. इससे पहले सबसे महंगे टाइमपीस का रिकॉर्ड भी साल 1932 में बनी पैतेक फ़िलिपे की एक घड़ी ने बनाया था, जिसे 2014 में एक नीलामी में अनाम खरीदार ने 23.2 मिलियन स्विस फ़्रैंक (उस समय $ 24 मिलियन) में खरीदा था. 


देखें ये वीडियो -