आज के इस दुनिया में, जहां शिक्षा और सफलता को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है, वहीं बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांगता एक आदमी अपनी दुखभरी कहानी से सभी को हैरान कर रहा है. यह कहानी सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर ने शेयर की, जिसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जिंदगी कितनी अनिश्चित और कभी-कभी दुखद मोड़ों पर पहुंच सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांगता एक इंजीनियर 


यह दिल तोड़ने वाली घटना तब सामने आई, जब एक कंटेंट क्रिएटर बेंगलुरु की सड़कों पर एक आदमी से मिला जो भीख मांग रहा था. यह शहर टेक्नोलॉजी पेशेवरों, उद्यमियों और वैश्विक व्यवसायों का गढ़ है, वहां एक आदमी अपनी जिंदगी की ऐसी स्थिति में था, जहां उसे जीने के लिए भीख मांगनी पड़ रही थी. पहले तो वह आदमी एक साधारण भिखारी जैसा ही दिख रहा था, जिनके पास एक पुरानी पिंक टी-शर्ट और जींस थी. लेकिन जैसे ही कंटेंट क्रिएटर ने उससे बात की, तो उन्होंने देखा कि वह आदमी अंग्रेजी में बड़ी आसानी से बात कर रहा था.


दिल छू लेने वाली है इंजीनियर की कहानी


आगे बातचीत करने पर उस आदमी ने बताया कि वह कभी एक सफल इंजीनियर रहा है. उसने बेंगलुरु के ग्लोबल विलेज और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर इंजीनियर के रूप में काम किया था. उसका जीवन पूरी तरह से व्यवस्थित और खुशहाल था, लेकिन उसके जीवन में एक भयंकर मोड़ तब आया जब उसके माता-पिता की अचानक मौत हो गई. इस दुख को सहन नहीं कर पाने के कारण वह शराब की लत में पड़ गया और यह लत उसे न केवल उसके करियर, बल्कि उसकी स्थिरता और जीवन के उद्देश्य से भी वंचित कर दी.


 



 


समय के साथ बिगड़ती गई मानसिक स्थिति


समय के साथ उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ती गई, और उसने अपने पुराने जीवन को छोड़ दिया. शराब की लत ने उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया, और वह बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांगने के लिए मजबूर हो गया. उस आदमी की कहानी सुनकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि इस शहर में जहां बड़ी कंपनियों के अधिकारी और इंजीनियर काम करते हैं, वहीं एक व्यक्ति जिसे कभी अपना जीवन संवारने का मौका मिला था, अब सड़क पर था.