Photos: पलक झपकते ही ताश के पत्तों की तरह ढह गई 144 मंजिला इमारत, बना World Record

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में 144 मंजिल इमारत को महज 10 सेकंड में जमींदोज कर दिया गया. इस इमारत को गिराने में 915 किलोग्राम विस्फोटक और 3000 डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया.

1/3

915 किलोग्राम विस्फोटक से उड़ाई इमारत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 144 मंजिला इमारत को डायनामाइट लगाकर गिराया गया है. इमारत को गिराने में 915 किलोग्राम विस्फोटक और 3000 डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया है. इस वजह से महज 10 सेकंड में इतनी ऊंची इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

 

2/3

बाजार रहे बंद

अबू धाबी की नगर पालिका की तरफ से इस इमारत को गिराने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इमारत को गिराने से पहले आस-पास के सभी बाजार बंद कर दिए गए थे ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो. 

 

3/3

मोडन प्रॉपर्टीज की है जमीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात की बड़ी कंपनी मोडन प्रॉपर्टीज ने इस 144 मंजिला इमारत को जमीन समेत खरीदा था और उन्होंने इसे गिरवा दिया है. मोडन प्रॉपर्टीज इस जमीन पर कुछ और बनाने का विचार कर रही है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link