Ecuador: एडल्ट स्टार ने अपनी तस्वीरें बेचकर जीत लिया मेयर का चुनाव, वायरल हुई तस्वीरें तो लोग चौंक उठे

Adult Star Wins Mayor Election: हैरानी की बात यह है जब इस एडल्ट स्टार ने चुनाव जीता तब जाकर काफी लोगों को पता चला. इतना ही चुनाव के दौरान भी उनके प्रतिद्वंदी उन्हें सीरियसली नहीं ले रहे थे. प्रतिद्वंदी प्रचार के दौरान यह कहते थे कि वह जीत नहीं सकती हैं.

गौरव पांडेय Feb 09, 2023, 13:26 PM IST
1/5

जब हमारे मन में किसी नेता या किसी लीडर की बात आती है, तो ऐसा लगता है कि नेता या लीडर बनने का कोई खास पैमाना होता होगा. लेकिन इक्वाडोर की एक एडल्ट मॉडल ने ऐसा कारनामा किया कि वह मेयर का चुनाव जीतकर मेयर बन गई. चुनाव जीतने के बाद इस एडल्ट स्टार की कई तस्वीरें सामने आई तो लोग हैरान रह गए.

2/5

दरअसल, इस एडल्ट स्टार का नाम मारिया फर्नांडा वर्गास María Fernanda Vargas है. मारिया ने इक्‍वाडोर में मेयर का चुनाव जीत लिया है. जब उन्होंने मेयर की दावेदारी की तो कई लोगों को पता ही नहीं चल पाया था. 

3/5

इतना ही नहीं जब उनके उनका चुनाव कैंपेन जोर-शोर से चल रहा था तो उनके प्रतिद्वंदियों ने यह दावा किया था कि उनको कोई भी सीरियसली नहीं लेगा. लेकिन, सभी लोगों के दावे गलत साबित हुए और वे चुनाव जीत गईं.

4/5

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीत की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने आधे से ज्‍यादा वोट प्राप्‍त किए. इसके अलावा एक और चर्चा सामने आई जिसमें कहा गया कि मॉडल ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें बेचकर पैसे जुटाए और उसे चुनाव कैंपेन में खर्च किया.

5/5

बता दें कि इस मॉडल ने मेयर बनने के लिए मॉडलिंग के करियर को बाय भी कह दिया है. वह मेयर पद का चुनाव हर हाल में जीतना चाहती थी, ऐसे में उन्‍होंने पैसे जुटाने के लिए ग्लैमरस फोटोज ऑनलाइन बेचे. उनके पास जर्नलिज्‍म की भी डिग्री है. फिलहाल उनकी तस्वीरें जरूर वायरल हुई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link