गाड़ी चुराकर रफूचक्कर हुआ शख्स, पकड़ा गया तो बोला- मुझे तो भगवान ने ऐसा करने को कहा

अमेरिका के पूर्वोत्तर इलाके वाले राज्य अलबामा में एक चोर को गाड़ी चोरी करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब उससे एक रिपोर्टर ने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने बेहद ही अजोबीगरीब जवाब दिया. आरोपी का कहना था कि इस चोरी में उसकी भगवान ने मदद की और वह भगवान के कहने पर चोरी कर रहा था.

अल्केश कुशवाहा Jun 11, 2021, 13:48 PM IST
1/4

चोरी के आरोप में पकड़ा गया चोर

अलबामा के रहने वाले एक शख्स पर दमकल केंद्र से वाहन चोरी करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं, उसने एक रिपोर्टर से फ्लर्टिंग भी की और एक मिनट से भी कम समय में भगवान की मदद से वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की.

2/4

कैमरे के सामने कबूली बात

फॉक्स न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, WALA द्वारा मिले वीडियो शॉट में देखा गया है कि जेफरी मैककैंट्स (Jeffrey McCants) को पुलिस स्टेशन से बाहर लाया जा रहा है. 

3/4

महिला रिपोर्टर से फ्लर्ट करने लगा शख्स

मैककैंट्स (McCants) पर फायर-रेस्क्यू वाहन चोरी करने का आरोप है. जब एक महिला रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि मैककेंट्स ने कथित रूप से वाहन क्यों चुराया, तो उन्होंने उससे फ्लर्ट करते हुए कहा कि अगर मेरे पास तुम्हारे जैसी महिला होती तो वह इसे नहीं चुराता. उसने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि उसने कथित तौर पर वाहन इसलिए चुराया क्योंकि भगवान ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था.

4/4

चोरी करने में भगवान करता है मदद

वाहनचोरी के आरोपी ने कहा, 'क्या तुम्हे मालूम है? भगवान मुझे सब कुछ करने में मदद करता है; अच्छा और बुरा. मैं सब कुछ चुरा लेता, यार. वह मुझे पुलिस से दूर होने में भी मदद करता है. लेकिन इस बार नहीं.' इतना ही नहीं, आरोपी ने यह भी चेतावनी दी कि मैं कस्टडी से बाहर आने के बाद पुलिस की गाड़ी भी चोरी करूंगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link