OMG: इस खूबसूरत महिला ने 30 सालों से नहीं कटवाए बाल, जानिए अब क्या हो गई है हालत

हम आपको आज एक ऐसी खूबसूरत महिला (Alona Kravchenko) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने (Alona Kravchenko Hair) पिछले 30 सालों से अपना हेयर कट नहीं करवाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके बालों की लम्बाई (Alona Kravchenko Long Hair) एक इंसान की लम्बाई से भी ज्यादा है.

1/5

बालों से ढक जाता है पूरा शरीर

अलोना क्रावचेंको (Alona Kravchenko) के बालों की लंबाई 6.5 फीट है. इनके बाल इतने लंबे (Alona Kravchenko Hair Length) हैं कि बालों से इनका पूरा शरीर ढक जाता है. अलोना (Alona Kravchenko Instagram) के बाल बहुत ही खूबसूरत और सुनहरे हैं. इनके बालों को देखकर आपको लगेगा कि ये डिज्नी की एक राजकुमारी हैं.

2/5

कौन हैं अलोना क्रावचेंको?

अलोना क्रावचेंको 35 साल की एक बिजनेसवुमन हैं. वह यूक्रेन की रहने वाली हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आए दिन धूम मचाती रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अलोना यूक्रेन के ओडेसा में एक आलीशान जिंदगी जीती हैं.

 

3/5

मां की वजह से नहीं कटवाए बाल

अलोना बताती हैं कि उनकी मां ने एक बार उनसे कहा था कि कभी भी महिलाओं को बाल नहीं कटवाने चाहिए और अपने बाल लंबे रखने की कोशिश करनी चाहिए. जब उनकी मां ने यह बात कही थी, तब अलोना की उम्र पांच साल थी. इसके बाद से ही वह अपने बालों की देखभाल करती हैं.

4/5

बालों के लिए करती हैं सख्त दिनचर्या का पालन

अलोना के बाल यूं ही इतने खूबसूरत और लंबे नहीं हैं. इसके लिए वह पिछले तीन दशक से कड़ी मेहनत कर रही हैं. अपने बालों को लंबा बनाए रखने के लिए वह काफी सख्त दिनचर्या का पालन करती हैं. अलोना का कहना है कि उनके बाल एकदम बर्बाद न हो जाएं, इसलिए कभी-कभार ट्रिमिंग करती हैं. वह सात दिनों में मात्र एक बार बाल धोती हैं. उन्हें अपने बाल धोने में 30 मिनट लगते हैं. इन्हें टूटने से बचाने के लिए वह कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करतीं. 

5/5

हजारों डॉलर मिलने पर भी कटवाने से किया मना

अलोना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें डाली हुई हैं. इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि अलोना के बाल आश्चर्यजनक रूप से उनकी खुद की हाइट से भी ज्यादा हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उनके बाल काटने के लिए कई बार उन्हें हजारों डॉलर की पेशकश की जा चुकी है, लेकिन वह किसी भी कीमत में अपने बाल नहीं कटवाएगीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link