तीन साल के बच्चे की मां बनना चाहती है मिसेज यूनिवर्स, खूबसूरती देखकर नजरें नहीं हटा पाएंगे आप

Who is Apoorva Rai: क्या आप जानते हैं कि अपूर्व राय (Apoorva Rai) कौन हैं? क्या आपने आज से पहले कभी उसका नाम सुना है? शायद आपने नहीं कभी नहीं सुना होगा. बेहद ही कम लोग अपूर्व के बारे में जानते हैं. तो वह मूल रूप से एक मॉडल है जो मिसेज यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुल्गारिया गई हैं. उनका सपना है कि वह मिसेज यूनिवर्स का खिताब लेकर वापस भारत लौटें.

1/5

कई महिलाओं को करती हैं इंस्पायर

आज अपूर्व राय कई महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं. वह सिर्फ सपने ही नहीं देखती बल्कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत भी करती हैं. वह ग्लैमरस, बोल्ड हैं और हमेशा अपने जवाबों से सभी को हैरान कर देती हैं.

2/5

असल जिंदगी में क्या करती हैं अपूर्व?

एक व्यवसायी महिला के रूप में अपूर्वा राय (Business Woman Apoorva Rai) का अपना स्क्रीन केयर कॉस्मेटिक क्लिनिक (Screen Care Cosmetological Clinic) है.

 

3/5

आखिर कैसे मिली यह उपलब्धि

इस खिताब को जीतने के बाद बेंगलुरु की रहने वाली अपूर्वा राय (Apoorva Rai) ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी. फिलहाल उनका 3 साल का एक बेटा है. मिसेज यूनिवर्स 2023 के लिए अपनी उड़ान से पहले अपूर्वा राय को भी एयरपोर्ट पर देखा गया था.

 

4/5

पहले मिल चुका है यह खिताब

दरअसल, अपूर्व राय (Apoorva Rai) एक बिजनेस वुमन और प्रोफेशनल मॉडल हैं. साल 2022 में वह मिसेज साउथ पैसिफिक एशिया यूनिवर्स 2022 (Mrs. South Pacific Asia Universe 2022) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

 

5/5

आखिर कौन हैं अपूर्व राय?

जल्द ही मिसेज यूनिवर्स 2023 प्रतियोगिता (Mrs. Universe 2023 Compitition) शुरू होने वाली है. ऐसे में अपूर्व राय (Apoorva Rai) भारत से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुल्गारिया रवाना हो चुकी हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link