बाबा वेंगा ने की है 2024 के लिए 5 भविष्यवाणियां, एक तो सच भी हो चुकी है

अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रचलित बाबा वेंगा ने 1996 में अपनी मौत से पहले साल 2024 के लिए कुछ भविष्यवाणियां की थीं. बाबा वेंगा की कई सारी भविष्यवाणियां अभी तक सच साबित हुई हैं. आइए जानते हैं 2024 के लिए उन्होंने कौन सी भविष्यवाणियां की थीं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 04 Jul 2024-9:21 am,
1/4

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए प्राकृतिक आपदाओं की भविष्यवाणियां की थीं. 2024 के 6 महीने बीत चुके हैं और उनकी भविष्यवाणी सच होते दिखाई दे रही है. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक 2024 में धरती का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा जो कि इस साल देखने को भी मिला.

 

2/4

बाबा वेंगा बल्गेरिया के रहने वाले थे जिनकी 85 वर्ष की आयु में मौत हो गई थी. उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक 2024 में मौसम में बहुत बड़ी बदलाव होगा. एक रिसर्च में कहा गया कि इस साल हीटवेव 67% ज्यादा था. उस रिसर्च में आगे कहा गया कि 1979 से 1983 तक Global Heat Wave आमतौर पर 8 दिनों तक चलती थी लेकिन 2026 से 2020 तक ये 12 दिनों तक बढ़ गई.

 

3/4

बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले अमेरिका में हुए 9/11 के हमले की भी भविष्यवाणी कर दी थी, साथ ही उन्होंने चेरनोबिल की त्रासदी और राजकुमारी डायना की मौत के बारे में भी पहले ही बता दिया था.

 

4/4

इतना ही नहीं, बाबा ने 2024 के लिए और भी भविष्यवाणियां की थीं जैसे साल 2024 में साइबर अटैक होगा, दुनिया आर्थिक संकट से जूझेगी ,यूरोप में आतंकी हमला हो सकता है. बाबा वेंगा ने साथ ही ये भी भविष्यवाणी की थी कि कोई बड़ा देश Biological Weapon का इस्तेमाल कर सकता है.    साल 2024 में सौर्य तूफान आ सकता है जिससे कम्यूनिकेशन ठप पड़ सकता है और साथ ही पावर ग्रिड प्रभावित हो सकते हैं. उनकी कुछ भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं अब देखना है कितनी औ भविष्यवाणियां सच साबित होती हैं. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link