Photos: दुनिया के `सबसे छोटे` बॉडी बिल्डर को मिली पार्टनर, दुल्हन भी 4 फीट 2 इंच की..तस्वीरें वायरल
Prateek Vithal Mohite: बॉडी बिल्डर प्रतीक ने अपनी पार्टनर जया से शादी की है. जया की लंबाई 4 फीट 2 इंच है. प्रतीक का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने हाल ही में उन्होंने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी रचाई है.
शरीर को फिट रखने का कोई पैमाना नहीं होता है. आप किसी भी उम्र में किसी भी समय अपने शरीर को फिट रख सकते हैं. इतना ही नहीं आपके शरीर की कितनी भी हाइट हो इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसका जीता जागता उदाहरण बॉडीबिल्डर प्रतीक विठ्ठल मोहिते हैं. हाल ही में वे एक बार फिर चर्चा में आए हैं जब उनकी धूमधाम से शादी हुई है.
दरअसल, दुनिया के सबसे छोटी हाइट के बॉलीबिल्डर का खिताब भारत के प्रतीक विट्ठल मोहिते के पास है. अब उनको उनकी को दुल्हनिया मिल गई है. प्रतीक की हाइट 3 फीट 4 इंच है और उन्होंने हाल ही में 4 फीट 2 इंच की लड़की शादी की है. लड़की का नाम जया है और वे दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे और साथ में रह रहे थे.
उन दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक 28 साल के हैं और जया 22 साल की हैं. प्रतीक जया से चार साल पहले मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और कुछ समय बाद उन्होंने सगाई कर ली थी. उनकी शादी 13 मार्च को हुई है.
प्रतीक ने 2021 में दुनिया में सबसे कम प्रतिस्पर्धी बॉडी बिल्डर (पुरुष) के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया था. वे एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं, जहां वह बहुत सारे फिटनेस वीडियो पोस्ट करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
प्रतीक ने 2012 में अपने बॉडी बिल्डिंग करियर की शुरुआत की थी लेकिन पहले उन्होंने अपने कद की वजह से एक्सरसाइज करने और जिम के इक्विपमेंट पकड़ने में परेशानी आती थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
वे अब दुनिया भर में जाने जाते हैं. 2016 में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग की पहली प्रतियोगिता में भाग लिया था और फिर इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.