Bra Fence: दुनियाभर में मशहूर है New Zealand का यह Tourist Spot, पर्यटकों की लगती है भीड़

दुनिया में ऐसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशंस (Tourist Destinations) हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक हजारों किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. ऐसी ही मशहूर जगहों में एक ऐसी जगह भी है, जो लड़कियों की ब्रा (Bra) की वजह से वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट प्लेस (World Famous Tourist Place) बन गई है. जानिए न्यूजीलैंड (New Zealand) के इस अनोखे टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) के बारे में.

1/7

पर्यटकों की जबरदस्त भीड़

न्यूजीलैंड का कार्डरोना शहर (Cardrona City Of New Zealand) महिलाओं के इनर वियर की वजह से दुनिया भर में बस फेमस ही नहीं हुआ है, बल्कि इसे देखने के लिए पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ भी लगती है. लोग यहां काफी चाव से तस्वीरें क्लिक करवाते हैं और कलेक्शन के लिए महिलाएं अपनी ब्रा (Bra) भी छोड़ जाती हैं.

2/7

ब्रा फैंस के नाम से मशहूर

न्यूजीलैंड (New Zealand) की यह जगह 'ब्रा फेंस' (Bra Fence) नाम से मशहूर हो गई है. इसे देखने के लिए देश ही नहीं, विदेशों से भी हजारों की संख्या में लोग आते हैं.

3/7

अनोखेपन से बना पर्यटन स्थल

आप जानकर दंग रह जाएंगे कि इस जगह को किसी ने प्रायोजित रूप में पर्यटन स्‍थल (Tourist Destination) नहीं बनाया, लेकिन अपने इस अनोखेपन की वजह से यह अचानक ही एक टूरिस्ट प्लेस बन गया.

4/7

4 ब्रा से शुरू हुआ सफर

यह जगह उस वक्त सुर्खियों में आई थी, जब न्यू ईयर (New Year) के आस-पास इस बाड़ पर चार ब्रा टंगी देखी गई थीं. तब इसे देख कर लोगों को थोड़ा आश्चर्य हुआ था.

5/7

आखिर क्यों बांधी गई थी ब्रा

कहते हैं कि इस छोटे से कस्बे के एक खेत पर लगी एक बाड़ पर सबसे पहले ब्रा बांधी गई थी. दरअसल स्थानीय होटल में नए साल की पार्टी मनाने के बाद घर लौट रहीं चार महिलाओं ने अपनी-अपनी ब्रा उतार कर इस बाड़ पर बांध दी थी. उसके बाद इस बाड़ पर ब्रा की लंबी कतार लगने की शुरुआत हो गई.

6/7

ब्रा की संख्या जान आए पर्यटक

इस जगह पर महिलाओं की ब्रा (Number Of Bra) की संख्या अचानक से बढ़ती चली गई. अब यहां ब्रा की संख्या इतनी बढ़ गई है कि इस जगह को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगने लगी है.

7/7

ब्रा फेंस के तौर पर मशहूर है जगह

अब 'ब्रा फेंस' (Bra Fence) को एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) के तौर पर देखा जाता है. सबसे दिलचस्प बात है कि इस जगह पर अब दुनिया भर के देशों की ब्रा (Bra) टंग चुकी हैं. दरअसल इन्हें देखने आने वाले पर्यटक भी अब इस जगह पर ब्रा बांध आते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link