First Space Hotel: अंतरिक्ष में खुल रहा है पहला होटल, 2027 में मिलेंगे दूसरी दुनिया के भरपूर मजे

इन दिनों अंतरिक्ष (Space) में कई नई ऐक्टिविटी रिकॉर्ड की जा रही हैं. कभी नए ग्रह (Planet) की खोज की जा रही है तो कभी वहां बसने का प्लान बनाया जा रहा है. लेकिन अब अंतरिक्ष में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. अगर आप चांद-तारों के बीच खाने-पीने और मस्ती करने के सपने देखते हैं तो अब आपका यह सपना पूरा होने वाला है. दरअसल, 2027 तक अंतरिक्ष पर पूरी सुख-सुविधाओं से लैस एक होटल (First Space Hotel) बना दिया जाएगा. इसका नाम `वोयेजर क्लास स्पेस स्टेशन` (Voyager Class Space Station) रखा जाएगा.

दीपाली पोरवाल Mar 02, 2021, 20:01 PM IST
1/4

6 साल में अंतरिक्ष में खुलेगा होटल

मशहूर डिजाइनिंग कंपनी 'ऑर्बिटल असेंबली कॉर्पोरेशन' (Orbital Assembly Corporation) ने 2027 तक अंतरिक्ष में एक होटल (First Space Hotel) बनाने का डेमो शेयर किया है. इसका निर्माण कार्य 2025 में शुरू होगा और 2027 तक यह होटल तैयार हो जाएगा. अंतरिक्ष के इस होटल को एक बड़े सर्कल में बनाया जाएगा. इसमें कमरे, बार, रेस्त्रां व कई अन्य सुख-सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पृथ्वी पर ही बनाया जाएगा.

(सभी फोटो voyagerstation.com से ली गईं हैं)

2/4

अंतरिक्ष में बनेगा घूमने वाला होटल

'वोयेजर क्लास स्पेस स्टेशन' (Voyager Class Space Station) हमेशा घूमता रहेगा. इससे इसमें आर्टिफिशियल ग्रैविटी (Artificial Gravity) बनाई जा सकेगी. इसकी ग्रैविटी उसी तरह से बनाई जाएगी, जैसे चांद (Moon's Gravity) पर बनाई जाती है. इस होटल में लोगों को पृथ्वी के 5 स्टार होटल (5 Star Hotel) जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें कई रेस्त्रां, सिनेमा हॉल, स्पा (Spa), जिम, किचन और बार (Bar) बनाने का प्लान है. इस स्पेस स्टेशन (Space Station) में कई रिंग्स बनाई जाएंगी, जिनमें से कुछ रिसर्च के लिए नासा (NASA) को दी जाएंगी.

3/4

400 लोगों को मिलेगी एंट्री

होटल के अंदर ग्रैविटी (Gravity) पर खास फोकस किया जाएगा ताकि लोगों को कोई दिक्कत न महसूस हो. स्पेस स्टेशन (Space Station) के अंदर से ही लोग बाहर के नजारे भी देख पाएंगे. इस यान में एक बार में 400 लोग लाइब्रेरी (Library) और जिम (Gym) जैसी सुविधाओं को भरपूर एंजॉय कर सकेंगे.

4/4

आम आदमी भी कर सकेंगे विजिट

यहां काम करने वाले लोगों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. अभी तक होटल का बजट (Space Hotel Budget) निर्धारित नहीं किया जा सका है. लेकिन खबरों की मानें तो इसे आम आदमी के लायक रखने की कोशिश की जाएगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link