Squid Game 2: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है, जिसमें कुछ जाने पहचाने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक एक्टर बड़ी मुसीबत में फंस गया है. दरअसल, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ एडल्ट फोटोज शेयर की थीं, जो वायरल हो गईं.
Trending Photos
Park Sung Hoon Shared Adult Content: नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है, जो इस वक्त ट्रेंडिंग में बना हुआ है. इस सीरीज के दूसरे सीजन को पहले सीजन जितना ही प्यार और शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीरीज में कुछ जाने पहचाने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक एक्टर बड़ी मुसीबत में फंस गया है. दरअसल, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ एडल्ट फोटोज शेयर की थीं, जो वायरल हो गईं. यहां साउथ कोरियन एक्टर पार्क सुंग हून की बात कर रहे हैं.
पार्क सुंग हून ने 'स्क्विड गेम 2' में 'ह्यून जू' नाम की एक ट्रांसजेंडर प्लेयर का किरदार निभाने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. अपने इस किरदार से उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि, सुंग हून की खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ एडल्ट कंटेंट से जुड़ी फोटोज शेयर कर दी. ये तस्वीर 'स्क्विड गेम' की पैरोडी थी, जिसमें जापानी एडल्ट वीडियो एक्ट्रेसेस बिना कपड़ों के आ रही थीं. हालांकि, सुंग हून ने इस पोस्ट को तुरंत डिलीट कर दिया.
सुंग हून ने गलती से शेयर किया एडल्ट कंटेंट
लेकिन तब तक ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थी, जिसके चलते फैंस और बाकी यूजर्स उनसे नाराज हो गए और उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. सुंग हून की एजेंसी BH एंटरटेनमेंट ने इस मामले को लेकर उनकी सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा, 'सुंग हून को सोशल मीडिया पर कई डीएम्स मिले और गलती से ये फोटो अपलोड हो गई. एक्टर खुद इस गलती से हैरान हैं और उन्होंने माफी मांगी है. वे भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने का वादा करते हैं'. हालांकि, नेटिजन्स इस सफाई से संतुष्ट नहीं हैं.
नए ड्रामा सीरीज से बदलने की कर रहे मांग
लोग सुंग हून को उनके आने वाले के-ड्रामा 'अ टायरेंट्स शेफ' से हटाने की मांग कर रहे हैं. इसमें वे 'गर्ल्स जनरेशन' की योना के साथ काम करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है, तो ये 2023 के-ड्रामा 'नॉट अदर्स' के बाद उनकी योना के साथ दूसरा प्रोजेक्ट होगा. योना के फैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सुंग हून के किरदार को बदलने की मांग की है. एक फैन ने लिखा, 'प्लीज योना को बचाओ, सुंग को बदल दो, अभी भी देर नहीं हुई है'. दूसरे ने लिखा, 'ये देखना दुखद है. कृपया मेल लीड बदलें, हम उन्हें योना के साथ नहीं देखना चाहते'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.