Goodbye 2022: भारत में Youtube पर इन 5 वीडियो ने मचाया तहलका, गूगल ने रिलीज की पूरी लिस्ट
Goodbye 2022 Trending Video: दिसंबर का महीना आते ही लोगों में न्यू ईयर की एक्साइटमेंट भी बढ़ जाती है. हालांकि, जो चीजें हम पीछे छोड़ रहे होते हैं उन्हें जरूर याद करते हैं. चलिए हम साल 2022 में यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में रही वीडियो पर गौर करते हैं. यह देखने की कोशिश करते हैं कि आखिर 2022 में कौन से ऐसे 5 वीडियो थे,जिन्हें खूब देखा गया.
यूट्यूब पर AGE OF WATER वीडियो
AGE OF WATER नाम के यूट्यूब वीडियो को Round2Hell चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इसे 10 महीने पहले शेयर किया गया था और अब तक 54 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं,इस पर 3.8 मिलियन लोगों ने लाइक किया.
आशीष चंचलानी का सस्ता शॉर्क टैंक
सस्ता शॉर्क टैंक नाम के यूट्यूब वीडियो को ashish chanchlani vines चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इसे 8 महीने पहले शेयर किया गया था और अब तक 56 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं,इस पर 3.5 मिलियन लोगों ने लाइक किया.
कैरीमिनाती का इंडियन फूड मैजिक ने मचाया धमाल
तीसरे नंबर पर 'इंडियन फूड मैजिक' नाम के यूट्यूब वीडियो को CarryMinati चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इसे 7 महीने पहले शेयर किया गया था और अब तक 33 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को 5.3 मिलियन लोगों ने लाइक किया.
यूट्यूब पर चौथे नंबर पर अरेबिक कुथु
चौथे नंबर पर 'अरेबिक कुथु' नाम के यूट्यूब वीडियो को Sun TV चैनल द्वारा शेयर किया गया है. इसे 9 महीने पहले शेयर किया गया था और अब तक 33 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को 1.5 मिलियन लोगों ने लाइक किया.
ये रहा पांचवे नंबर पर ट्रेंडिंग वीडियो
ट्रेंडिंग वीडियो में यूट्यूब पर पांचवे नंबर पर 'दारू विद डैड 3' रहा, जिसे हर्ष बेनिवाल द्वारा शेयर किया गया है. इसे 6 महीने पहले शेयर किया गया था और अब तक 25 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो को 2 मिलियन लोगों ने लाइक किया.