Indian Raiways: रेलवे स्टेशन के ऐसे पांच चौंकाने वाले नाम, सुनकर लोगों ने बोला- क्या मजाक है यार

Indian Raiway Station Name: आप ऐसे स्टेशन के नाम जरूर सुनते होंगे, जो थोड़े अटपटे हों. पूरे भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिसका नाम सुनकर लोगों को हंसी तक आ जाती है. हमने पहले भी ऐसे स्टेशनों के नाम के बारे में बता चुके हैं जो काफी मजेदार हैं. चलिए एक बार फिर आपको पांच ऐसे स्टेशन के नाम बताते हैं, जिनके बारे में सुनकर यह जरूर कहेंगे कि क्या मजाक है यार.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 26 Dec 2022-2:33 pm,
1/5

पथरी रेलवे स्टेशन (Pathri Railway Station)

हैरान होने की जरूरत नहीं है आपको, क्योंकि यह वह पथरी नहीं जो अमूमन डॉक्टर्स लोगों के पेट से निकालते हैं. दरअसल, यह एक रेलवे स्टेशन है जो हरिद्वार जिले में आता है जिसका कोड PRI है. स्टेशन मुरादाबाद डिवीजन के उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

2/5

सिंगापुर रोड स्टेशन (Singapur Road Station)

एक बात आपको बता दें कि भारत में सिंगापुर जाने के लिए वीजा की कोई आवश्यकता नहीं है. यह वह सिंगापुर नहीं जो विदेश में बल्कि यह भारत में एक जगह का नाम है. सिंगापुर रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन कोरापुट-रायगढ़ा और विजयनगरम-रायपुर मेनलाइन पर स्थित है. इसका स्टेशन कोड SPRD है.यह ओडिशा राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है.

3/5

काला बकरा रेलवे स्टेशन (Kala Bakra Railway Station)

आपने कई बकरियां देखी होंगी, लेकिन असल में कोई जगह का नाम बिल्कुल भी नहीं सुना होगा. काला बकरा पंजाब के जालंधर जिले के काला बकरा गांव का एक स्टेशन है. इसका स्टेशन कोड KKL (केकेएल) है. स्टेशन में फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे क्षेत्र में 2 प्लेटफार्म शामिल हैं.

4/5

लोट्टे गोला हल्ली रेलवे स्टेशन (Lottegollahalli Railway Station)

लोट्टे गोला हल्ली रेलवे स्टेशन भारत के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु जिले में स्थित है. स्टेशन का नाम काफी यूनिक है, और इसका उच्चारण करने से आपको समस्या आ सकती है. इसका स्टेशन कोड LOGH है. हालांकि, लोग इसे टंग ट्विस्टर भी कहते हैं. 

5/5

इल्लू रेलवे स्टेशन (Illoo Railway Station)

आपने बॉलीवुड का पॉपुलर सॉन्ग 'इलू इलू' जरूर सुना होगा, लेकिन अब हम आपको एक रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं जिसका नाम है इल्लू (Illoo Railway Station). इल्लू पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कुसी गांव में स्थित एक रेलवे स्टेशन है. इसका स्टेशन कोड ILO है. इल्लू स्टेशन रांची मंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र के कंट्रोल में आता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link