Knowledge News: लोन लेकर आप भी खरीद सकते हैं खुद का हवाई जहाज, जानिए कितने में आते हैं एयरक्रॉफ्ट

Knowledge News: हवाई जहाज (Aeroplane) में घूमना तो आम बात है लेकिन कुछ महत्‍वाकांक्षी लोग ऐसे भी होते हैं जो प्‍लेन में घूमने के साथ-साथ अपना प्‍लेन (Private Plane) खरीदने के भी सपने देखते हैं. ऐसा करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है. यहां तक कि इसके लिए आप लोन भी ले सकते हैं.

1/5

ऐसे तय होती हैं कीमतें

निजी विमान खरीदने के लिए सबसे पहले इनकी कीमतें जान लें. विमान की कीमतें हवाई जहाज की कंपनी, साइज, बैठने की क्षमता, हाईटेक फीचर्स, सुविधाओं आदि के आधार पर तय होती हैं. दुनिया में विमान बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बोइंग है. यह अमेरिकी कंपनी पूरी दुनिया में हवाई जहाज सप्‍लाई करती है.

2/5

कितने में आता है एयरक्रॉफ्ट

भारत में इस्‍तेमाल होने वाले यात्री विमानों की बात करें तो यहां सबसे ज्‍यादा बोइंग विमानों का इस्‍तेमाल होता है. मॉडल के आधार पर इनकी कीमतें 775 करोड़ रुपये से लेकर साढ़े 3 हजार करोड़ तक हैं. यानी कि अपना विमान खरीदने के लिए आपको हजार करोड़ क्‍लब में शामिल होना होगा. हालांकि हेलीकॉप्‍टर खरीदने के लिए आपको कम से कम 10 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

3/5

बस इतने साल होती है विमान की उम्र

ऐरोसेल.कॉम वेबसाइट के मुताबिक एक विमान की उम्र उसकी गुणवत्‍ता और क्षमता के आधार पर 20 से 36 साल होती है. वहीं हेलीकॉप्‍टर की उम्र औसतन 15 से 20 साल होती है.

4/5

एयरपोर्ट पर लेनी होती है पार्किंग फैसिलिटी

इन विमानों और हेलीकॉप्‍टर को पार्क करने के लिए आपको एयरपोर्ट पर जगह बुक करानी होती है और पार्किंग चार्ज भी देना पड़ता है. जब भी आपको अपने निजी विमान या हेलीकॉप्‍टर से यात्रा करना हो तो उसके लिए संबंधित एयरपोर्ट पर सूचना देनी होती है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल इसकी अनुमति जारी करता है. 

5/5

विमान खरीदने मिलता है लोन

निजी विमान या हेलीकॉप्‍टर खरीदने के लिए यदि पैसे कम पड़ जाएं तो गाड़ी-घर की तरह बैंक इन्‍हें खरीदने के लिए भी लोन देते हैं. देश में कई ऐसे बिजनेसमेन हैं, जिन्‍होंने लोन लेकर प्रायवेट जेट या हेलीकॉप्‍टर खरीदे हैं.  (सभी फोटो: सांकेतिक) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link