Emoji Meaning: चैटिंग करने के शौकीन हैं तो जानिए WhatsApp पर इस्तेमाल होने वाले इन Emoji के मतलब, फायदे में रहेंगे आप

आज-कल हर छोटी-बड़ी बात को फोन के बजाय व्हॉट्सऐप (WhatsApp) जैसे डिजिटल मीडियम (Digital Medium) से कहने की आदत पड़ गई है. इसमें भी कम से कम लिखने की कोशिश में लोग एक-दूसरे को इमोजी (Emoji) भेजकर काम चला लेते हैं. व्हॉट्सऐप पर कई तरह के इमोजी मौजूद हैं और हर किसी का अपना मतलब है (WhatsApp Emoji Meaning). अगर आप चैटिंग में अक्सर हाथ वाले इमोजी (Hand Emoji Meaning) का इस्तेमाल करते हैं तो जानिए (Knowledge) उनके मतलब.

दीपाली पोरवाल Aug 20, 2021, 06:00 AM IST
1/8

कॉल के लिए भी है एक इमोजी

इस इमोजी (Call Me Face Emoji Meaning) का इस्तेमाल करके आप किसी से यह कह सकते हैं कि वो आपको कॉल कर ले,

2/8

मजे से बजाएं ताली

किसी को प्रोत्साहन देने या विश करने के लिए अगर आपका ताली बजाने का मन कर रहा है तो आप इस इमोजी (Clapping Hands Emoji Meaning) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3/8

ताकत का कराएं अहसास

अपनी ताकत का अहसास करवाने या सामने वाले को हिम्मत देने के लिए इस इमोजी (Flexed Biceps Emoji Meaning) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब सक्सेस और पावर से जोड़कर देखा जाता है.

4/8

शांति का सूचक है इमोजी

अगर आप किसी को शांति का संदेश देना चाहते हैं या इमोजी से गुड नाइट विश करना चाहते हैें तो बेफिक्र होकर इस इस इमोजी (Peace Emoji Meaning) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5/8

इस तरह से करें दुआ

अगर आप किसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं या दुआ मांग रहे हैं तो इस इमोजी (Prayer Emoji Meaning) का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा.

6/8

ओके और तारीफ के लिए करें इस्तेमाल

इसे ओके इमोजी (Okay Emoji) कहते हैं. इसका इस्तेमाल किसी बात पर ओके (Ok Emoji) कहने या किसी की तारीफ करने के लिए किया जाता है.

7/8

जब न पसंद हो कोई बात

अगर आपको किसी की कोई बात पसंद न आ रही हो तो आप इस इमोजी का इस्तेमाल (Thumbs Down Emoji Meaning) कर सकते हैं. इससे सामने वाले को समझ में आ जाएगा कि आप उसकी बात से सहमत नहीं हैं.

8/8

अंगूठे से जताइए सहमति

थंब्स अप इमोजी (Thumbs Up Emoji Meaning) से आप किसी बात पर अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं. इसका मतलब है कि सामने वाला जो कह रहा है, उसमें आप उसके साथ हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link