Baby Doll दिखने के लिए Model ने 30 साल तक नहीं काटे अपने बाल, लोग कहने लगे- `हूर परी`
जर्मनी में एक परी की कहानी बेहद मशहूर है. उस परी का नाम रपुनजल (Rapunzel) होता है, जिसके गोल्डन सुनहरे और बेहद ही लंबे बाल होते हैं. कहानी में बुरी आत्माओं वाली चुड़ैल परी रपुनजल को कैद कर लेती है और फिर उसे बचाने के लिए एक प्रिंस आता है. खास बात यह है कि परी के सुनहरे और लंबे बाल, जो हमेशा से लोग याद करते हैं. कुछ ऐसा ही एक महिला ने अपने बालों को परी रपुनजल जैसा लुक दिया है.
बिल्कुल परी जैसे बाल रखी ये मॉडल
रियल लाइफ में भी परी रपुनजन जैसी दिखने वाली करीब साढ़े छह फिट की नैचुरल बालों के साथ एक महिला की तस्वीर सामने आई है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर बेहद पसंद कर रहे हैं. यूक्रेन की ओडेशा में रहने वाली बिजनेस ओनर एलेना क्रवशेनको (Alena Kravchenko) ने खुद के बालों को बिल्कुल परी जैसा बनाने के लिए बेहद मेहनत की है.
5 साल की उम्र से लंबा कर रहीं बाल
मिरर डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, एलेना क्रवशेनको (Alena Kravchenko) अपने बालों को तब से लंबा कर रही हैं, जब वह सिर्फ 5 साल की थीं. पांच की उम्र में उनकी मां ने बताया था कि महिलाओं के बाल बेहद लंबे होते हैं और तब से वह अपने बालों को लंबा करने में जुट गईं.
पिछले 30 सालों से यूं रखा ख्याल
एलेना बताती है कि अब उनके बाल इतने लंबे हैं कि जब भी वह चलती हैं तो उनके पैर बालों में दब जाते हैं. पिछले 30 सालों से, एलेना अपने बालों की देखभाल के लिए सख्त हेयरकेयर रूटीन फॉलो कर रही हैं.
सप्ताह में एक बार धोती हैं बाल
एलेना सप्ताह में सिर्फ एक बार अपने बालों को धोती है, जिसमें 30 मिनट लगते हैं और टूटने से बचाने के लिए अपने बालों को कभी भी कंघी नहीं करती हैं. न ही इसे सुखाने के लिए ड्रायर का यूज करती हैं, वह अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाना पसंद करती हैं.
इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स
एलेना के अनुसार, कोई भी उनके बालों की तरह लंबाई हासिल कर सकता है, जितनी उसके पास है. हालांकि, बिल्कुल वैसा ही बाल पाने के लिए बालों को बढ़ने देने का धैर्य और आकांक्षा रखना होगा. बताते चले कि वह इंस्टाग्राम पर @alenuwka_longhair हैंडल के तहत अपने खूबसूरत बालों का शोकेस करती हैं, उनके करीब 60 हजार फॉलोअर्स हैं.