Most Weird Airlines: दुनिया की 4 सबसे अजीब Airlines, इनको Google पर हर कोई करता है Search

दुनिया में कई ऐसी अजाबोगरीब एयरलाइंस (Most Weird Airlines) हैं, जिनके बारे में सुनकर ही हर कोई हैरान रह जाता है. किसी फ्लाइट में एयरहोस्टेस (Air Hostess) बिकिनी (Bikini) पहने नजर आती थीं तो किसी एयरलाइन का टिकट बुक कराते समय आप यह नहीं जान पाएंगे कि आपका टिकट कौन से देश या किस जगह के लिए बुक हो रहा है.

1/4

हैलो किटी के रंग में रंगा इवा एयरलाइन

ताइवान की इवा एयरलाइन अपने अजीबोगरीब डिजाइन को लेकर चर्चाओं में रहती है. इस एयरलाइन पर हैलो किटी के चित्र बनाए गए हैं. जापान के हैलो किटी के मेकर्स ने लाइसेंस लेकर पूरा जहाज को हैलो किटी के रंग में रंग दिया है.

2/4

विएटजेट एयरलाइन में बिकिनी में एयरहोस्टेस

वियतनाम में साल 2011 में विएटजेट एयरलाइन की शुरुआत की गई थी. थोड़े ही समय में विएटजेट एयरलाइन बेहद फेमस हो गई. यह एयरलाइन अपनी एयरहोस्टेस की ड्रेस की वजह से फेमस हो गई थी. इस एयरलाइन की एयरहोस्टेस बिकिनी (Bikini) में नजर आती थीं. लोग विएटजेट एयरलाइन को बिकिनी एयरलाइन (Bikini Airline) के नाम से पुकारते थे.

 

3/4

यूरो विंग्स एयरलाइन में टिकट बुकिंग का अजीबोगरीब नियम

यह एयरलाइन अपने अजीबोगरीब टिकट बुकिंग सिस्टम को लेकर चर्चाओं में है. आप इस एयरलाइन का टिकट बुक कराते समय यह नहीं जान पाएंगे कि आपका टिकट कौन से देश या किस जगह के लिए बुक हो रहा है. आपको इस एयरलाइन में टिकट बुक कराते समय बस यह बताना होता है कि आप किस तरह की जगह पर जाना चाहते हैं. इसके बाद पेमेंट देने के बाद ही आपको पता चलता है कि आपका किस जगह का टिकट बुक हुआ है.

 

4/4

नॉर्वेजियन एयरलाइन का नाम देता है धोखा

इस एयरलाइन का नाम सुनकर हर कोई धोखा खा जाता है. इसका नाम सुनकर ऐसा लगता है कि यह नॉर्वे की एयरलाइन होगी. लेकिन यह नॉर्वे नहीं बल्कि आयरलैंड की फ्लाइट है. इस एयरलाइन के मालिक ने नॉर्वे के टैक्स से बचने के लिए ऐसा किया था. इसके नाम से कई यात्री कंफ्यूज हो जाते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link