इस कैफे में जाकर लोग बन जाते हैं `कार्टून`, देंखें; दिमाग हिला देने वाली तस्वीरें

आप कई ऐसे अजीबोगरीब वाली जगहों पर गए होंगे, जहां थीम बेस्ड रेस्टोरेंट बनाए जाते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी होते हैं, जिनको देखने के बाद सरप्राइज भी हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक नया अजूबा देखने को मिला है, जहां आपको सामने से देखने पर लगेगा कि इसे एक पेपर पर स्केच किया गया है, लेकिन जब कोई उसके भीतर जाता है तो गहराई मालूम पड़ती है.

अल्केश कुशवाहा Jun 18, 2021, 11:03 AM IST
1/5

2डी में डिजाइन किया गया ये कैफे

ये अविश्वसनीय तस्वीरें लोगों के दिमाग को उड़ा रही हैं क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये क्या हो रहा है. इमेज पहली नज़र में 2D प्रतीत होते हैं - जैसे कि किसी ने कागज पर कमरे के फीचर्स को केवल स्केच किया हो.

2/5

ब्लैक एंड व्हाइट है सबकुछ

ब्लैक एंड व्हाइट वाली तस्वीरें वास्तव में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग (St Petersberg, Russia) स्थित एक कैफे की हैं, जहां विजिटर्स महसूस कर सकते हैं कि वे एक कलरफुल किताबों (Colouring Book) के पन्नों में हैं.

3/5

जबरदस्त है इंटीरियर

तस्वीर में देखकर समझा जा सकता है कि इंटीरियर कुछ इस तरह बनाई गई है, जैसे कि किसी ने शानदार तस्वीरें बनाई है. यहां माइक्रोफोन और अकॉर्डियन के साथ ड्रम, गिटार को रखा गया है. इसके अलावा वैनिटी मिरर, कुर्सी और मेज भी हैं. 

4/5

विजिटर्स को लगेगा कि वो कार्टून हैं

बीडब्ल्यू कैफे (BW Kafe) के डायरेक्टर मिनेवा क्रिस्टीना (Minaeva Kristina) ने बताया कि यहां आने वाले विजिटर्स को ऐसा महसूस होगा जैसे वे एक कार्टून वाली जगह पर आ गए हैं. वास्तव में यह अविश्वसनीय है.

5/5

रूस में बनाया गया है ये कैफे

मिनेवा क्रिस्टीना ने कहा, 'मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में बने बीडब्ल्यू कैफे बेहद ही अनोखा है, कैफे 2डी स्टाइल में है और विजिटर्स खुद को एक अलग जगह में महसूस करते हैं, जैसे कि वह एक कार्टून कैरेक्टर हों.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link