कम कपड़े पहने तो प्लेन में नहीं चढ़ पाई ये मॉडल, फोटो क्लिक कर बोली- इसमें क्या बुराई?; देखें Photos

तुर्की की एक बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल को टेक्सास में एक विमान में चढ़ने से रोक दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर एयरलाइन कर्मचारियों को लगा कि उसने बहुत कम कपड़े पहने थे और उसका पहनावा फ्लाइट में मौजूद परिवारों के लिए ठीक नहीं.

1/6

तुर्की की बॉडीबिल्डर और फिटनेस मॉडल

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पिछले गुरुवार की है, जब अमेरिकन एयरलाइंस के कर्मचारियों ने तुर्की बॉडीबिल्डर डेनिज सायपिनार (Deniz Saypinar) को शॉर्ट डेनिम शॉर्ट्स और एक छोटे भूरे रंग के टैंक टॉप में देखा तो फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था.

2/6

अमेरिकन एयरलाइंस की आपत्ति

बताया गया है कि अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) के नियम के अनुसार, फ्लाइट में सफर के दौरान ठीक ढंग से पोशाक पहनना आवश्यक है; नंगे पैर या आपत्तिजनक कपड़ों की अनुमति नहीं है.'

3/6

इंस्टाग्राम पर बताई अपनी आपबीती

26 साल की डेनिज ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि उसे बताया गया था कि वह नग्न (Naked) अवस्था में थी और उसके कपड़ों ने हवाई अड्डे पर अन्य परिवारों को परेशान किया. जबकि मैंने ऐसा कोई अभद्र ड्रेस नहीं पहना था.

4/6

कर्मचारी से क्या हुई थी बातचीत?

डेनिज का कहना है कि जो ड्रेस उसने पहना था उस पर सवाल उठाने पर जमकर बहस हो गई, जिसके बाद एयरलाइन कर्मचारियों ने उसे फ्लाइट में नहीं जाने दिया. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा कि I am not naked.

5/6

नए पोस्ट में लिखी दिल की बात

सायपिनार ने बाद में इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया और इस बार उन्होंने अमेरिकन एयरलाइंस को टैग भी किया था. उन्होंने कहा, 'मैं एक एथलीट हूं, और अब मुझे सुबह तक यहां इंतजार करना होगा. मुझे ऐसे फेमिनिन कपड़े पहनना पसंद है जो मेरी फेमिनिनिटी को दिखलाता है, लेकिन मैं कभी भी इस तरह के कपड़े नहीं पहनती जिससे किसी को ठेस पहुंचे.'

 

6/6

मैं अपमानित महसूस कर रही हूं

उन्होंने आगे कहा, 'मैं डेनिम शॉर्ट्स पहनने के लिए दुनिया के सबसे बुरे व्यक्ति की तरह व्यवहार करने के लायक नहीं हूं. मैं अपमानित महसूस कर रही हूं. वे मुझे प्लेन में नहीं चढ़ने दिया, क्योंकि मैंने ये शॉर्ट्स अमेरिका में पहने थे.' (सभी फोटो इंस्टाग्राम से)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link