शख्स को नदी के अंदर मिली 95 साल पुरानी बोतल, अंदर कागज में लिखा थी ऐसी बात, पढ़कर उड़े होश
एक नाव कप्तान को सन् 1926 से मिशिगन नदी के तल पर पड़ी हुई बोतल मिली, जिसमें एक संदेश भी था. जिसने भी वह मैसेज लिखा था, आखिर में वह उसकी बेटी के साथ बात करने में सफल रही. ग्लास-बॉटम बोट टूर कंपनी नॉटिकल नॉर्थ फैमिली एडवेंचर्स की मालिक जेनिफर डॉकर (Jennifer Dowker) ने कहा कि वह 18 जून को अपनी नाव के नीचे की खिड़कियों को साफ करने के लिए चेबॉयगन नदी (Cheboygan River) पर स्कूबा डाइविंग कर रही थीं.
नदी के तल पर मिली हरी बोतल
यूपीआई डॉट कॉम खबर के मुताबिक, डॉकर ने कहा कि वह अक्सर गोताखोरी करते समय नदी के तल को देखती है कि क्या कोई ऐसी वस्तु है जो उसके ग्राहकों के लिए रुचिकर हो सकती है. डॉकर ने USA Today को बताया, 'जब मैं अक्सर गोताखोरी करती हूं तो बस छोटी बोतलें इकट्ठा करती हूं, जो मुझे नदी की जमीन पर मिलती हैं.' (Image: Jennifer Dowker Instagram)
बोतल में लिखा एक संदेश
18 जून को डॉकर ने गोता लगाते वक्त एक छोटी हरी बोतल देखी और जल्द ही महसूस किया कि अंदर कागज का एक टुकड़ा है. कागज के टुकड़े पर मिले नोट पर नवंबर, 1926 दिनांकित था, जिसमें लिखा था, 'क्या इस बोतल को खोजने वाला व्यक्ति इस पेपर को जॉर्ज मोरो चेबॉयगन, मिशिगन को लौटाएगा और बताएगा कि यह कहां मिला था?' डॉकर ने अपनी खोज की तस्वीरें अपनी कंपनी के फेसबुक पेज पर पोस्ट की और वो पोस्ट तेजी से वायरल हो गई. (Image: Jennifer Dowker Instagram)
लेटर को शख्स ने फेसबुक पर किया पोस्ट
पोस्ट करने के बाद जब डॉकर ने अगली सुबह फेसबुक चेक किया तो, देखा उसके पास कई अलग-अलग लोगों के मैसेज थे, जिसमें लोगों ने लिखा था कि उन्होंने ऐसे पोस्ट जानबूझकर शेयर किया है. हालांकि, उन्होंने बाद में सफाई दी कि उनके पास यह सब करने का वक्त नहीं.
पत्र लिखने वाले की बेटी से हुई मुलाकात
डॉकर ने कहा कि उन्हें बहुत इस मामले में बहुत अधिक खोज करने की ज़रूरत नहीं पड़ी, क्योंकि फादर्स डे पर उन्हें 74 वर्षीय मिशेल प्राइमो (Michele Primeau) का एक फोन आया था, जिन्होंने कहा कि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति ने संपर्क किया था, जिसने उनकी फेसबुक पोस्ट देखी और इसके बाद ancestry.com पर शोध किया. (Image: Kennedy News and Media)
लेटर को लेकर खुला राज
प्राइमो ने कहा, 'डॉकर ने मुझे इसकी जानकारी दी, उसने मुझे लेटर की तस्वीरें ईमेल कीं और जैसे ही मैंने इसे देखा, मुझे पता था कि यह मेरे पिता की लिखावट थी, और यह चेबॉयगन में पाई गई थी. वह चेबॉयगन में पैदा हुई थी और 20 साल की उम्र तक वहां रही. यह काफी दिलचस्प था क्योंकि उन्होंने नवंबर में पत्र को नदी में फेंक दिया था, और उनका जन्मदिन भी नवंबर में होता है.'
अक्सर ऐसे मैसेज लिखा करते थे
प्राइमो ने कहा कि उनके पिता, जिनकी 1995 में मृत्यु हो गई, अप्रत्याशित स्थानों पर लिखित संदेश छोड़ने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने बताया कि मुझे याद है जब हम अपने बाथरूम में मेडिसिन कैबिनेट बदल रहे थे तो हमें एक संदेश मिला जो मेरे पिताजी ने दीवार पर लिखी थी.