सिक्के रखने के लिए नहीं बनाई गई थी जींस में छोटी पॉकेट, क्या आपको पता है सही जवाब?

Jeans small pocket History: जींस एक ऐसा परिधान है, जो आजकल लड़के और लड़कियों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. भले ही जींस की खोज अमेरिका ने की थी लेकिन आज यह पूरी दुनिया में पहनी जाती है. दुनिया में अकेले नॉर्थ कोरिया ऐसा देश है, जहां जींस पहनने पर पाबंदी है.

1/5

मजदूरों के लिए बनाया गया था जींस

भले ही जींस आज युवक-युवतियों के बीच काफी पॉपुलर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जींस का निर्माण मजदूरों के लिए किया गया था? दरअसल, जींस बनाने के पीछे यह कारण था कि मजदूरों के कपड़े जल्दी गंदे हो जाते हैं. उन्हें बार-बार कपड़ा धोना न पड़े, इसलिए जींस की खोज की गई थी. अब जींस हर कोई पहनता है, फिर चाहे वह मजदूर हो या मालिक.

2/5

जींस में क्यों बनाते हैं छोटी पॉकेट?

अगर आप जींस पहनते होंगे तो आपने देखा होगा कि जींस के सामने वाली पॉकेट के अंदर एक छोटा सा स्पेस बनाया जाता है. हम ज्यादातर उस पॉकेट में सिक्के डाल लेते हैं, या कई बार चाभियां रख लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिक्के रखने के लिए नहीं बनाए गए थे, बल्कि इसके बनाने के पीछे का कारण कुछ और था.

3/5

छोटी घड़ी रखने के लिए बनाई जाती है पॉकेट

बता दें कि जींस में जो छोटा सा पॉकेट बना रहता है. उसका असली उपयोग सिक्के रखने के लिए नहीं, बल्कि छोटी सी घड़ी रखने के लिए किया जाता है. दरअसल, 18वीं सदी में दुनियाभर में छोटी सी चेन वाली घड़ी चलती थी. इसी घड़ी को अपने पास रखने के लिए जींस में यह छोटा सा पॉकेट बनाया गया था.

4/5

वॉच पॉकेट के नाम से मशहूर है यह जगह

जींस में बनी इस छोटी पॉकेट को सबसे पहले लेवी स्ट्रॉस नामक कंपनी ने बनाना शुरू किया था. यह कंपनी आज दुनियाभर में लेविस के नाम से मशहूर है. जींस में मौजूद इस स्पेस को 'वॉच पॉकेट' कहा जाता है. मजदूर पुराने समय में इसमें चेन वाली घड़ी रखते थे. हालांकि बाद में जब चेन वाली घड़ी का चलन कम हो गया तो लोग इसे सिक्के रखने के इस्तेमाल में लाने लगे.

5/5

कई लोग रखते हैं कंडोम के पैकेट

कई लोग यह भी सोचते हैं कि यह छोटी सी पॉकेट कंडोम रखने के लिए होते हैं, क्योंकि ये सीक्रेट पॉकेट होते हैं. हालांकि वह भी पूरी तरह से गलत हैं. इस पॉकेट को छोटा इसलिए बनाया गया है क्योंकि इस छोटे से स्पेस में घड़ी रखने से घड़ी के टूटने के चांसेस कम होते थे. उस दौर में हर मजदूर समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करता था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link