PICS: दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होती कभी रात, लगातार चमकता रहता है सूरज
अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां कभी रात नहीं होती है तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? इन देशों में सूरज हर समय अपनी किरणें बिखेरता रहता है. आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा हुआ तो लोगों के सोने, जागने, खाने, पीने और काम करने का पूरा ही टाइमटेबल गड़बड़ा जाएगा. लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है. दुनिया में कुछ जगहों पर रात नहीं होती है. तो चलिए आपको बताते हैं उन देशों के बारे में.
कनाडा
कनाडा में साल में ज्यादातर समय बर्फ जमी रहती है. यहां पर गर्मी के दिनों में रात नहीं होती है क्योंकि यहां पर गर्मियों में लगातार सूरज चमकता रहता है.
नॉर्वे
नॉर्वे को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में गिना जाता है. नॉर्वे को 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पर मई के महीने से लेकर जुलाई के महीने तक 24 घंटे सूरज निकला रहता है. यहां पर 76 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है. यहां शाम के समय में बस हल्का सा अंधेरा होता है.
फिनलैंड
फिनलैंड पहला ऐसा देश है, जहां पर 24 घंटे में से 23 घंटे तक सूरज चमकता है. यहां पर गर्मियों में 73 दिनों तक रात ही नहीं होती है. यहां की खूबसूरती को देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.
आइसलैंड
आइसलैंड यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है. यहां पर आधी रात में भी सूरज की रोशनी फैली रहती है.
अलास्का
अलास्का के ग्लेशियर बहुत खूबसूरत हैं. यहां मई से लेकर जुलाई तक हमेशा सूरज निकला रहता है. यहां पर रात को 12 बजकर 30 मिनट पर सूरज डूबता है और ठीक 51 मिनट बाद फिर से उग जाता है.