Today in History: आज खत्म हुआ था World War II, नेहरू ने चीन को कहा था- बाज आ जाओ
Today in History News: आज की तारीख 8 मई है और यह ग्रेगोरियन कैलेंडर में साल का 128वां दिन है. आपको मालूम होना चाहिए कि इस साल के खत्म होने में अभी भी 237 दिन बाकी हैं. चलिए आपको आज की तारीख में होने वाली घटनाओं के बारे में बताते हैं. न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में आज के दिन कई घटनाएं हुई, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.
8 मई 2004
श्रीलंका के मुरलीधरन ने 521 विकेट लेकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम किया था, जो चार साल पहले वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्श ने बनाया था.
8 मई 1946
जर्मन तानाशाह हिटलर के आत्महत्या करने के तकरीबन एक सप्ताह बाद वह आठ मई का ही दिन था, जब जर्मनी के जनरल अल्फ्रेड योडल ने बिना शर्त आत्मसमर्पण के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए और इसके साथ ही यूरोप में द्वितीय विश्वयुद्ध का खात्मा हो गया.
8 मई 1886
अमेरिकी फार्मासिस्ट जान.एस. पैंबरटन ने कोका कोला का विकास किया था और उस समय इसे एक टॉनिक बताया गया था.
8 मई 1929
भारत की प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का जन्म हुआ था.
8 मई 1959
प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने चीन को भारत के खिलाफ युद्ध जैसे धमकी भरे भाषणों से बाज आने को कहा था.