पिता की वजह से जहरीले सांप के साथ यूं खिलवाड़ करता है 2 साल का बच्चा, जरूर देखें Photos

एक पिता ने अपने बेटे के उस अनोखे समय को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जब वह विशालकाय सांप के साथ बगीचे में आराम से खेल रहा था. यह वीडियो देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. जब भी हम अपने आस-पास सांप को देखते हैं तो कोसों दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन 2 साल के छोटे बच्चे ने लोगों को चौंका डाला.

अल्केश कुशवाहा Oct 06, 2021, 14:25 PM IST
1/5

विशालकाय सांप के साथ अंतरंग हरकतें

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है. मॉन्स्टर क्रोक रैंगलर मैट राइट (Monster Croc Wrangler Matt Wright) घर के बाहर विशालकाय सांप के साथ अंतरंग हरकतें करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनका दो साल का बेटा बैंजो भी वहां मौजूद था.

2/5

दो साल के बेटे को सिखलाया सांप पकड़ने का गुर

डेली न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, मैट राइट पिछले 20 सालों से ऑस्ट्रेलिया के पूरे उत्तरी क्षेत्र में मगरमच्छों को पकड़कर इधर-उधर स्थानांतरित करने का काम करते हैं. मैट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने दो साल के बच्चे के साथ विशालकाय सांप को पकड़ते हुए दिखाई दिए.

3/5

बच्चे ने सांप के पूंछ पकड़कर खींचा

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैट का बेटा बैंजो सांप के पूंछ को इतना आसानी से पकड़कर खींच रहा है, जैसे उसके लिए बाएं हाथ का खेल हो. इतना ही नहीं, बच्चा सांप के मुंह के करीब जाने की कोशिश की तो मैट ने उसे दूर कर दिया. 

4/5

मैट राइट आसानी से सांप के करीब घूमता रहा

मैट अपने बेटे बैंजो को सांप से निडर रहना और काबू में रखना सिखा रहे थे. उन्हें देखकर लग रहा था, मानो सांपों के साथ आसानी से रहा जा सकता है. वीडियो के आखिर में हम देख सकते हैं कि विशालकाय सांप मैट के पैर के पास आकर बिना किसी हरकत के लेटा हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को दूर रखा.

5/5

इंस्टाग्राम पर शेयर किए अनुभव

मैट ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव को शेयर किया और दिखलाया कि उनका बेटा बैंजो करीब दो मीटर लंबे सांप को काबू कर सकता है. इस दौरान मैट राइट ने उसे कई ट्रिक भी सिखाएं, जैसे साप के मुंहाने नहीं आना चाहिए. आत्मविश्वास से भरा बच्चा दोनों हाथों से विशालकाय सांप की पूंछ को पकड़कर अपने पीछे घास पर खींचता हुआ दिखाई दिया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link