Wedding Customs: दुल्हन को मेकअप से नहीं बल्कि ऐसे संवारने की है प्रथा, Photos देख रह जाएंगे दंग!

Strange Wedding Rituals: शादी में कई तरीके के अजीबोगरीब रस्म और रिवाज निभाए जाते हैं. अलग-अलग देशों में शादियों के अलग-अलग रिवाजों को माना जाता है. ऐसे ही एक जगह पर दुल्हन का मेकअप कॉस्मेटिक्स से नहीं बल्कि पेंट से किया जाता है. जानें यहां के अनोखे रीति रिवाजों के बारे में...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 30 Aug 2022-11:59 am,
1/5

पूरी दुनिया में ज्यादातर जगहों पर दुल्हन अपनी शादी के दिन खूबसूरत लगने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कोसोवो में दुल्हन को मेकअप से नहीं सजाया जाता है. यहां की इस प्रथा के बारे में जानकर आप भी सरप्राइज्ड रह जाएंगे. बता दें कि ये परंपरा 2,000 साल पुरानी है.

2/5

कोसोवो में दुल्हन को मेकअप से नहीं बल्कि पेंट करके सजाया जाता है. शादी को बिल्कुल एक आर्ट फेस्टिवल की तरह मनाया जाता है. दुल्हन पर बारीकी से किए गए पेंट को देख आप भी खुद को आर्टिस्ट की तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगे. 

3/5

शादी में ट्रेडिशनल बोस्नियाक ड्रेस पहनी जाती है. ब्राइड के चेहरे को सफेद रंग से पेंट किया जाता है. इसके अलावा लाल और नीले रंग की बिंदी, गोल्ड और सिल्वर रंग से लाइन डिजाइन भी बनाया जाता है. इतना ही नहीं आईब्रो पर भी कुछ कलाकारी दिखाकर दुल्हन को पेंट से सजा दिया जाता है. 

4/5

ऐसा माना जाता है कि चेहरे को सजाने के लिए जिन रंगों और लाइन्स का इस्तेमाल किया जाता है, वो सभी रंग खुशी, प्यार और सम्मान को दर्शाते हैं. आपको बता दें कि इस शहर में जुलाई-अगस्त के दौरान खूब शादियां होती हैं.

5/5

समय के साथ-साथ ये प्रथा भी काफी हद तक प्रभावित हो रही है. दरअसल पूरे गांव में एक ही महिला को इस तरह से मेकअप करना आता है. कोसोवा में इस परंपरा को निभाने वाले कम ही लोग बचे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link