Weird News: कम उम्र में इस वजह से गिर गए सारे दांत, फिर इस ट्रिक से लोगों को हैरानी में डाला

Weird News: दांत गिरने (Losing Teeth) और गंजे (Bald) होने से व्‍यक्ति की उम्र (Age) एक झटके में ही कई साल ज्‍यादा नजर आने लगती है. ऐसा यदि कम उम्र में हो तो यह त्रासदी से कम नहीं होता है. चूंकि कम उम्र में बाल्‍डनेस आने के मामले तो अब आम हैं लेकिन एक महिला के महज 38 साल की उम्र में सारे दांत (Lost all teeth) गिर गए. लिहाजा वह 40 पार से पहले ही 60 साल से ज्‍यादा उम्र की नजर आने लगी है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 11 Oct 2021-12:16 pm,
1/5

डेंटिस्‍ट को देने के लिए नहीं थे पैसे

38 साल की जेसिका के पास डेंटिस्‍ट (Dentist) को देने के लिए पैसे नहीं थे. लिहाजा कम उम्र में ही उनके दांत गिरने लगे और 38 की होते-होते उनका एक भी दांत नहीं बचा. लिहाजा उनका चेहरा बहुत ही बूढ़ा नजर आने लगा. 

2/5

फिर अपनाया डेंचर

ऐसे हालातों के चलते 4 बच्‍चों की मां को 40 की उम्र से पहले ही डेंचर (Denture) लगाना शुरू करना पड़ा. हालांकि उनका ये सफर बहुत मुश्किल था लेकिन उन्‍होंने TheQueenOfCorn नाम से टिकटॉक पर अपने वीडियो (Video on Tiktok) शेयर करने शुरू कर दिए. लोगों को उनके ये वीडियो  इतने पसंद आए कि उनके अब तक टिकटॉक पर 320k फॉलोअर्स हो चुके हैं. 

3/5

अब कर रहीं ऐसा काम

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक जेसिका अब दूसरों को डेंचर लगाने के लिए प्रेरित करती हैं. वे कहती हैं, 'मैं दूसरों को प्रेरित करने और डेंचर लगाने का आत्‍मविश्‍वास पैदा करने में मदद करने के लिए इस प्‍लेटफॉर्म पर हूं.' वे अपने वीडियो के जरिए डेंचर लगाने का तरीका भी सिखाती हैं. वे ऐसा तरीका बताती हैं जिससे उनके मसूड़े भी ढंक जाते हैं. 

 

4/5

इसलिए नहीं करातीं इम्‍प्‍लांट

जेसिका कहती हैं, 'मैं इम्‍प्‍लांट कराना चाहती हूं लेकिन मैं डरती हूं कि मेरा शरीर उन्‍हें एक्‍सेप्‍ट नहीं करेगा. इसलिए मैं इम्‍प्‍लांट नहीं कराती हूं.' जेसिका के वीडियो देखकर लोग उन्‍हें बहुत प्रोत्‍साहित करते हैं. एक यूजर ने कहा है, 'हमें आप पर गर्व है.' 

5/5

लेकिन नहीं मिल रहा पार्टनर

हालांकि दांतों की इस समस्‍या के कारण जेसिको को पार्टनर नहीं मिल पा रहा है. 

(सभी फोटो: द सन) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link