Weird News: मुर्दों की राख से ज्वैलरी बनाती है यह महिला, वजह जानकार रो देंगे आप

Weird News: अपनों को खोना (Loosing Loved Ones) बहुत बड़ा गम होता है. यह गम उस समय और बढ़ जाता है जब आपको उनकी शिद्दत से जरूरत महसूस होती है. ऐसे खास मौकों (Special Occasions) पर आपके मरे हुए परिजन भी आपके साथ रहे हैं, इसके लिए एक ज्‍वैलरी डिजाइनर (Jewelery Designer) ने अजीब प्रयोग किया है. उनका ये प्रयोग न केवल न केवल बहुत खास है, बल्कि कई लोगों के लिए तो यह बेहद इमोशनल करने वाला है.

1/5

अपनों की कमी दूर करने का नायाब तरीका

इस महिला ने इस दुनिया से विदा हो चुके अपनों की कमी को दूर करने का एक अजीब तरीका निकाला है. यह महिला दिवंगत लोगों की राख (Dead people's Ash) से ज्‍वैलरी (Jewelry) बना रही है ताकि खास मौकों पर उनके परिजन उनका साथ महसूस कर सकें.

2/5

दुल्‍हन की ख्‍वाहिश थी पिता साथ रहें

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्री ऑफ होप के नाम से बिजनेस चलाने वाली मेग बताती हैं कि लोग खास मौकों पर अपने दिवंगत परिजनों की कमी बुरी तरह महसूस करते हैं. वे उन्‍हें शिद्दत से याद करते हैं और चाहते हैं कि वे किसी न किसी रूप में उनके साथ रहें. एक भावी दुल्‍हन एलिसा ने भी मुझसे ऐसी ख्‍वाहिश जाहिर की. वो चाहती थी कि उसके पिता उसकी शादी के दिन उसके साथ रहें. 

3/5

पिता की राख से बना दी अंगूठी

मेग बताती हैं, तब मैंने एलिसा की ख्‍वाहिश को पूरा करने के लिए उसके दिवंगत पिता की राख से एक अंगूठी (Ring made from Ash) बना दी. इस तरह न केवल दुल्‍हन के पिता शादी के दिन वहां मौजूद रहे, बल्कि दुल्‍हन एलिसा ने हर पल उनका साथ भी महसूस किया. 

4/5

राख को दिया स्‍टोन का रूप

मेग ने राख को पहले स्‍टोर का रूप दिया और फिर उसे नीले रंग से डाई कर दिया. इसके बाद उस राख के स्‍टोन को सिल्‍वर कलर की मेटल में अंगूठी का रूप दे दिया, जो कि दिखने में सामान्‍य अंगूठी जैसी दिख रही थी.

5/5

राख से बनाती हैं नेकलेस और मूर्तियां

अपने करीबी दिवंगत लोगों की याद को सुरक्षित रखने के लिए ढेरों लोग मेग से संपर्क करते हैं. मेग उनके लिए दिवंगत लोगों की राख से नेकलेस, अंगूठियां, छोटी मूर्तियां आदि बनाती हैं. ताकि लोग गुजरे हुए अपनों का साथ महसूस कर सकें. इस काम के लिए मेग को सोशल मीडियो पर बहुत सराहना और ढेरों इमोशनल कमेंट्स भी मिलते रहते हैं. 

(सभी फोटो: द सन) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link