Weird People: दुनिया में हैं अजब-गजब लोग, किसी की नाक तो किसी की हाइट ने किया हैरान

यह दुनिया अजूबों से भरी हुई है. कुछ लोग अपने शरीर के किसी न किसी अजीब फीचर (Weird Feature) की वजह से दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. इन अजब-गजब लोगों (Weird People) को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. आप भी देखिए अजीब लोगों (Weird Photos) की वायरल फोटोज (Viral Photos).

दीपाली पोरवाल Aug 07, 2021, 16:43 PM IST
1/5

ये हैं दुनिया की सबसे छोटी महिला

भारत के नागपुर में रहने वाली ज्योति आमगे दुनिया की सबसे कम हाइट वाली महिला हैं (Jyoti Amge Is World's Smallest Girl). इनकी लंबाई महज 63 सेंटीमीटर यानी 2.07 फीट है. इनका वजन सिर्फ 5 किलोग्राम है.

2/5

दुनिया में सबसे लंबे हैं सुल्तान कोसेन

सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे पुरुष हैं (Sultan Kosen Is The Tallest Man). इनकी लंबाई 8 फीट 2.82 इंच है. इनके हाथ-पैर भी गजब लंबे हैं. इनसे नजरें मिलाने के लिए लोगों को दूसरों के कंधों का सहारा लेना पड़ता है.

Photo Credit: Instagram/sultankosen47

3/5

दुनिया में कहीं भी नाक अड़ा सकता है ये शख्स

Mehmet Özyürek नामक शख्स की नाक की लंबाई 8.8 सेंटीमीटर है. इनके पास दुनिया की सबसे लंबी नाक होने का रिकॉर्ड है (Mehmet Özyürek Famous For World's Largest Nose).

Photo Credit: Instagram/ Guinness World Records

4/5

दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली महिला

Xie Qiuping नाम की इस महिला के बाल दुनिया में सबसे लंबे हैं (Xie Qiuping Famous For World's Longest Hair). आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके बालों की लंबाई 18 फीट है और साल 1973 से इन्होंने अपने बालों पर कैंची नहीं चलवाई है. इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में दर्ज है.

Photo Credit: Instagram/ Guinness World Records

5/5

किसी भी दिशा में घूम जाते हैं पैर

14 साल का मैक्सवेल डे (Maxwell Day) अपने पैरों को मकड़ी की तरह किसी भी दिशा में घुमा सकता है. मैक्सवेल अपने दाहिने पैर को 157 डिग्री पर घुमा सकते हैं, जबकि बाएं पांव को 143 डिग्री पर घुमा लेते हैं (World's Largest Foot Rotation).

Photo Credit: Instagram/ Guinness World Records

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link