Watch: Physics Wallah के पूर्व टीचर्स आंसू बहाने पर क्यों हुए मजबूर? खुद बताई लर्निंग प्लेटफॉर्म छोड़ने की वजह
Physics Wallah Controversy: Physics Wallah के पूर्व टीचर वीडियो में क्यों रोए, उन्होंने लर्निंग प्लेटफॉर्म के फाउंडर अलख पांडे (Alakh Pandey) पर क्या आरोप लगाए, आइए इसके बारे में जानते हैं.
Physics Wallah Viral Video: एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah छोड़ने वाले टीचर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वायरल वीडियो में Physics Wallah के पूर्व टीचर्स रोते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई पेश कर रहे हैं. इस दौरान टीचर्स ने ये भी बताया कि किस वजह से उन्होंने एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah छोड़ा. उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी? बता दें कि पूर्व टीचर्स का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. Physics Wallah के पूर्व टीचर के इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 2.1 मिलियन लोग देख चुके हैं. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और पिछले 2 दिन से इंटरनेट पर क्यों छाया हुआ है?
टीचर्स के रोने की वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah से अलग होने के बाद इन टीचर्स ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. इन टीचर्स का नाम मनीष दुबे, तरुण कुमार और सर्वेश दीक्षित है. इन तीनों टीचर्स ने एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah के फाउंडर अलख पांडे पर घूस लेने और आंतरिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. टीचर्स ने बताया कि उन्होंने अलख पांडे से असहमति होने की वजह से लर्निंग प्लेटफॉर्म छोड़ दिया. इस दौरान उन्होंने घूस वाली बात भी बताई है.
आरोपों पर पेश की सफाई
Physics Wallah के पूर्व टीचर्स ने बताया कि केमिस्ट्री टीचर पंकज सिजैर्या ने उनके ऊपर विरोधी लर्निंग प्लेटफॉर्म से रुपये लेने का आरोप लगाया था, लेकिन ये आरोप निराधार है. Physics Wallah में अब पढ़ने या कुछ सीखने का माहौल नहीं है. हमने Physics Wallah एकदम से नहीं छोड़ा है. बस हमने बच्चों को ये बात इसलिए नहीं बताई क्योंकि वे इससे परेशान होते. उनकी नीट की तैयारी पर असर पड़ता.
Physics Wallah पर लगाया ये आरोप
एडटेक यूनिकॉर्न Physics Wallah के पूर्व टीचर्स ने आरोप लगाया कि Physics Wallah लर्निंग प्लेटफॉर्म जैसे-जैसे बड़ा होता गया, उसका सस्ती और अच्छी शिक्षा देने का मिशन किनारे होता गया. जान लें कि पूर्व टीचर्स के इस क्लिप के कई शॉट वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो रहे हैं. गौरतलब है कि अलख पांडे ने साल 2020 में Physics Wallah की स्थापना की थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे