नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस दौरान सड़कों पर कुछ ऐसे जानवर भी दिखाई दे रहे हैं, जिनकी कभी किसी से कल्पना नहीं की होगी. सोशल मीडिया पर मुंबई की मीठी नदी के किनारे दौड़ते हिरणों का वीडियो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खूबसूरत वीडियो को वकील और पर्यावरण कार्यकर्ता अफरोज शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'लॉकडाउन का यह सबसे पॉजिटिव प्रभाव है. यह शहर मुंबई के बीच में है. हमारी मीठी नदी की सफाई बहुत पहले ही शुरू हो गई थी. प्रकृति को अकेला छोड़ दो. ये एक बार फिर से जिंदा हो गई है.'


ये भी पढ़ें: इस देश में खुला ‘गोल्ड’ से बना दुनिया का पहला होटल, जानें क्या है ठहरने का रेट


इस वीडियो को ट्विटर पर 2 जुलाई को शेयर किया गया था. इस वीडियो को अबतक 22 हजार के करीब व्यूज मिल गए हैं. जबकि रिट्वीट्स और कमेंट्स का सिलसिला जारी है.



सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन-


इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने लिखा- शानदार, यह अद्भुत है. पॉजिटिविटी की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या शानदार नजारा है. वहीं तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने नदी किनारे इस व्यू को खूबसूरत बताया है.