Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593916

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू

Mahakumbh 2025 Special Security: महाकुंभ में तीर्थराज प्रयाग पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू कर दिए गए हैं.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू

Mahakumbh 2025 Special Security: तीर्थनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के भव्य, सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. करोड़ों श्रद्धालु, जो आस्था की डुबकी लगाने संगम तट पर पहुंचेंगे, उनकी सुरक्षा योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. संगम तट और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इन जवानों को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. 

एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान

इसके अलावा महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभनगर पुलिस प्रशासन ने 12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन शुरू किए हैं. इन ऑपरेशन का उद्देश्य मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभनगर में आने वाले एक-एक श्रद्धालु की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो. 

12 प्रकार के स्पेशल सुरक्षा ऑपरेशन 

1. ऑपरेशन स्वीप- संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की चेकिंग
2. ऑपरेशन पहचान- मेला क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन
3. ऑपरेशन इंटरसेप्ट- रेण्डम व सरप्राइज चेकिंग
4. ऑपरेशन सील- जिले की सीमा को सील किया जाना
5. ऑपरेशन एमवी- प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों की चेकिंग
6. ऑपरेशन चक्रव्यूह- प्रवेश निकास के समस्त मागों पर चेकिंग
7. ऑपरेशन कवच- मुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग
8. ऑपरेशन बॉक्स- पार्किंग स्थलों पर चेकिंग
9. ऑपरेशन महावीरजी- प्रमुख स्थलों व पाण्टून पुल के दोनों सिरों पर जांच
10. ऑपरेशन विराट- प्रमुख पण्डालों और शिविर की चेकिंग
11. ऑपरेशन संगम- स्नान घाटों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग
12. ऑपरेशन बाजार- बाजारों और प्रदर्शनी के साथ दुकानों की चेकिंग

7-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम

बता दें कि महाकुंभ मेला शुरू होने से कुछ दिन पहले प्रयागराज के आईजी तरुण गाबा ने जानकारी दी थी कि इस धार्मिक महाआयोजन में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए 7-स्तरीय सुरक्षा लागू की गई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कुंभ में सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

Trending news