नई दिल्ली: डिजिटल दुनिया में प्रैंक वीडियो (Prank Video) काफी पसंद किए जाते हैं. इनका ट्रेंड (Trending Video) हमेशा हिट रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें लड़के-लड़कियां या पति-पत्नी (Husband Wife Jokes) एक-दूसरे के साथ मजाक करते हुए नजर आ जाते हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसा ही मजेदार (Funny Video) प्रैंक वीडियो (Prank Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अगली शैतानी का आइडिया मिल जाएगा.


जमीन पर धड़ाम से गिरी लड़की


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम अकाउंट Hepgul5 पर शेयर किए गए इस ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) में एक लड़की घर के आंगन में खड़ी हुई है. उसके आस-पास कई सारी बोरियां रखी हुई हैं. लड़की के पास ही एक स्टूल रखा हुआ है. वह उसी पर बैठने की फिराक में है. जैसे ही वह स्टूल पर बैठने के लिए झुकती है, एक लड़का स्टूल को पीछे खिसका देता है. इस हरकत की वजह से लड़की जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है.



अगल-बगल पसरा था सन्नाटा


इस तरह से गिरने से लड़की बिल्कुल परेशान हो जाती है. उसे पूरा यकीन था कि स्टूल वहीं पर रखा था और उसके गिरने का कोई चांस नहीं था. वह जमीन पर गिरने के बाद तुरंत इधर-उधर देखना शुरू कर देती है लेकिन उसे कोई भी नजर नहीं आता है. लड़की उठने के बाद भी अपनी नजरें यहां-वहां डालती है लेकिन उसे अपने गिरने का कारण कहीं भी नहीं दिखता है.


यह भी पढ़ें- पब में अकेले बैठी महिला के पास आई भूतनी, दोनों ने साथ में पी शराब; पढ़िए वायरल खबर


बोरी में छिपा लड़का


दरअसल, प्रैंक करने वाला लड़का सिर पर बोरी डालकर आया था. लड़की का स्टूल खिसकाने के बाद वह बोरी समेत बाकी बोरियों के बीच में छिपकर बैठ जाता है. इसलिए लड़की को वह नजर ही नहीं आता है.


ऐसे प्रैंक वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें