नई दिल्ली: शादी के कुछ दिन पहले बैचलर्स पार्टी (Bachelor's Party) करने का ट्रेंड काफी चल पड़ा है. दूल्हा हो या दुल्हन, सभी शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दुल्हन की बैचलर्स पार्टी (Bride Bachelorette Party) का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Pre Wedding Video) में दुल्हन अपनी गर्ल्स गैंग (Girls Gang) के साथ भयानक मस्ती करते हुए नजर आ रही है.


नागिन डांस ने जीता दिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागिन डांस (Nagin Dance) के बगैर शादियों का मजा अधूरा रहता है. हर बारात (Barat Video) में नागिन डांस (Nagin Dance) किसी रस्म की तरह चलता है. लेकिन यहां यह होने वाली दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ नागिन डांस (Bride Nagin Dance) के मजे ले रही है. वीडियो के मुताबिक, ये लड़कियां बैचलरेट पार्टी (Bachelorette Party) के लिए विदेश जाने का प्लान बना रही थीं लेकिन कोरोना (Coronavirus) के बिगड़ते हालात देखते हुए इन्होंने दिल्ली में ही पार्टी करने का फैसला ले लिया.



सुबह तक चली धुआंधार पार्टी


वीडियो (Pre Wedding Video) में लड़कियों ने होने वाली दुल्हन के लिए कमरे को बहुत खूबसूरती से सजाया हुआ है. साथ ही केक (Wedding Cake) का बंदोबस्त भी किया है. फिर सभी लड़कियां तैयार होकर रात भर मस्ती करती हैं. वीडियो के कैप्शन में साफ लिखा है कि यह बैचलरेट पार्टी (Bachelorette Party) सुबह तक चलती रही थी. दुल्हन और उसकी सहेलियों ने इस पार्टी में खूब मजेदार यादें इकट्ठा कर ली थीं.


यह भी पढ़ें- दुल्हन की सहेलियों के आगे झुका दूल्हा, खुद की शादी में माननी पड़ गईं अजीब शर्तें


लोगों को पसंद आई बॉन्डिंग


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को इन लड़कियों की आपसी बॉन्डिंग बहुत मजबूत और खूबसूरत लग रही है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें