Rare Rainbow Cloud in China: कुदरत अक्सर अद्भुद नजारे दिखाती है, जिसे देखकर कई बार लोग खुशी से झूम उठते हैं तो कई बार दंग भी रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा चीन में देखने को मिला, जब अचानक बादलों का रंग इंद्रधनुष जैसा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चीन के आसमान में दिखे इस इंद्रधनुष को देकर कर काफी लोग दंग रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक नहीं देखा होगा ऐसा इंद्रधनुष


आसमान में आपने भी कई बार इंद्रधनुष देखा होगा, लेकिन ऐसा इंद्रधनुष आपने अब तक नहीं देखा होगा. वायरल हो रहा वीडियो चीन के हैनान प्रोविंस के हायकोउ शहर का है, जहां 21 अगस्त को लोगों को अजीबोगरीब इंद्रधनुष दिखाई दिया. इंद्रधनुष को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बादलों का रंग बदल गया है.


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो


वीडियो को @Earthlings10m नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'चीन के हायकाउ शहर में इंद्रधनुषी स्कार्फ क्लाउड.' वीडियो को अब तक 27.1 मिलियन यानी 2.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है. 9 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.



सतरंगी क्राउन पहने दिखे बादल


वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे काले बादलों के ऊपर सतरंगी इंद्रधनुष रिंग बना हो और बादलों ने सतरंगी क्राउन पहन रखा है. इसे 'कलर्ड स्कार्फ क्लाउड' भी कहा जाता है. आसमान में ऐसा इंद्रधनुष दिखना काफी दुर्लभ है, लेकिन असंभव भी नहीं है. इसे 'स्कार्फ क्लाउड' या 'पाइलस' कहा जाता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर