White Cobra: क्या आपने सफेद कोबरा देखा है अगर नहीं देखा है तो देख लीजिए हाल ही में भारत के तमिलनाडु में सफेद कोबरा निकला तो वहां के लोग जाग गए लोगों में भगदड़ मच गई फिर आखिर में किसी तरह संबंधित विभाग को सूचना दी गई और आकर उसको गृह कार्य शुरू किया गया सफेद कोबरा इसलिए भी लोगों के बीच आश्चर्य का विषय बना रहता है क्योंकि यह बहुत दुर्लभ कोबरा है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में कोयंबटूर दुर्लभ दुधिया सफेद रंग का किंग कोबरा नजर आया है. इसे अल्बिनो कोबरा कहा जाता है. कुरिची के निवासियों ने वन्यजीव और प्रकृति संरक्षण ट्रस्ट के कर्मियों को इस सफेद कोबरा के बारे में बताया जो उनके क्षेत्र में देखा गया. उन्होंने इसे पकड़ने के बाद सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने का आग्रह किया था. इसके बाद इसे  पकड़कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया.


इसकी कोबरा की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफेद रंग और लाल आंखों वाला यह कोबरा अन्य सामान्य सांपों की तुलना में बेहद जहरीला होता है. यह बहुत तेज दौड़ता है. एल्बिनो को दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स में गिना जाता है.  वे एक आनुवंशिक उत्परिवर्तन के कारण अपने प्राकृतिक रंग की त्वचा खो देते हैं और आमतौर पर अल्बिनो भी कहलाते हैं.


यह भी बताया जाता है कि इनका रंग सफेद इसलिए है क्योंकि उसकी त्वचा में मेलनिन की कमी है. मेलनिन कम होने से त्वचा का रंग दुधिया सफेद हो जाता है. यह प्रजात‍ि विलुप्‍त होने की कगार पर है. फिलहाल यह इस बार कोयंबटूर में दिखा है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें सांप को जंगल में छोड़ते हुए दिखाया जा रहा है.