चूहा है या बवाल? चलती ट्रेन के अंदर से अचानक उठने लगा धुंआ, घबराए यात्रियों ने रोकी एक्सप्रेस
Jodhpur Express: क्या आपने कभी सुना है कि एक चूहे ने ट्रेन को रोक दिया हो? शायद नहीं. लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.
Smoke in Jodhpur Express Train: क्या आपने कभी सुना है कि एक चूहे ने ट्रेन को रोक दिया हो? शायद नहीं. लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, बीती रात मन्नारगुड़ी से जोधपुर जा रही जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बी-7 कोच से अचानक धुंआ उठने लगा और ट्रेन में लगे फायर अलार्म बजने लगे. इससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्री घबरा गए और हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: शादी में खाने की दावत में मिली ऐसी खतरनाक चीज, देखकर मेहमान बोले- ऊफ.. क्या परोस रहे हैं ये?
घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई
जैसे ही धुंआ और अलार्म की आवाज सुनाई दी, ट्रेन को घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. ट्रेन को रोकने के बाद तत्काल ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और एसी मैकेनिकल स्टॉफ को सूचित किया गया. दोनों टीमों के सदस्य मौके पर पहुंचे और कोच में उठ रहे धुंए के स्रोत की जांच शुरू की.
कोच में मिला जलता हुआ चूहा
जांच में पता चला कि ट्रेन में धुंआ फैलने की वजह एक जलता हुआ चूहा था. चूहा बी-7 कोच के इलेक्ट्रिकल पैनल में फंसकर जल रहा था, जिससे धुंआ उठने लगा और फायर अलार्म बजने लगा. यह देखकर रेलवे स्टॉफ ने तुरंत आवश्यक सुधार कार्य किए और चूहे से जुड़ी समस्या को हल किया.
डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को भेजा गया
चूहे के जलने और धुंआ फैलने की वजह से जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर बिना किसी निर्धारित स्टॉपेज के लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ा रहना पड़ा. हालांकि, स्टॉफ की तत्परता और सुधार कार्य के बाद ट्रेन को फिर से चलने की अनुमति दी गई और वह अपने मार्ग पर रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें: भैंस तुम्हारी है, प्रूफ दो... चोरी की भैंस पर पुलिस ने पूछा सवाल तो मालिक ने किया ऐसा अजीब काम
यात्री रहे परेशान
इस अजीब घटना के कारण यात्री परेशान हो गए थे, लेकिन रेलवे स्टॉफ की सही कार्रवाई ने स्थिति को जल्द सामान्य कर दिया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे एक अजीब संयोग बताया, तो कुछ ने रेलवे स्टॉफ की तत्परता की तारीफ की.