कोर्ट में सबूत के लिए रखा था गांजा..चूहे खा गए, अब मामले में क्या निर्णय लेंगे जज?
Kerala Court: इस घटना के सामने आते ही पूरा केस ही पलट गया. इसका कारण यह है कि सबूत के तौर पर रखे गए गांजे को चूहे खा गए. जब कोर्ट में पूछताछ की गई तो अभियोजन पक्ष ने कहा कि गांजा चूहों ने खा लिया है.
Rats Eaten Seized Ganja: चूहों से संबंधित मामले देश और दुनिया से सामने आते रहते हैं. कई बार चूहे किसी के बहुत ही जरूरी नोट्स खा जाते हैं तो कई बार कुछ ऐसी जगहों पर बिल कर देते हैं जहां भारी नुकसान हो जाता है. लेकिन केरल की एक कोर्ट से बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया जहां पर सबूत के तौर पर रखे गांजे ही चूहे खा गए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब गांजों के बारे में पूछताछ हुई.
गांजे को ही चूहे खा गए
दरअसल, यह घटना तिरुवनंतपुरम की एक कोर्ट का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट में सबूत के तौर पर रखे गांजे को ही चूहे खा गए. पूरा मामला यह है कि दिसंबर 2016 से गांजा रखने के आरोप में एक व्यक्ति पर मुकदमा चल रहा था. आरोपी का नाम साबू है और इसी बीच उसको तिरुवनंतपुरम की छावनी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मामला दर्ज कर लिया.
अदालत कक्ष में रखा गया था
यह बताया गया कि आरोपी के पास पाए गए गांजे में से कुछ जांच के लिए भेजा गया जबकि कुछ को मामले में सबूत के तौर पर तिरुवनंतपुरम मजिस्ट्रेट कोर्ट में स्थित एक अदालत कक्ष में रखा गया था. इसके बाद यहीं यह पूरा मामला हो गया. हुआ यह कि इस गांजे को चूहे खा गए. जब मुकदमे की बारी आई तो सबूत गायब हो गए. इस मामले के सामने आते ही कोर्ट में हड़कंप मच गया. घटना के बाद वकील और खुद जज भी हैरान हैं
इस केस का कोई भविष्य नहीं?
बताया जा रहा है कि मामले का ट्रायल शुरू होने के साथ ही चीजें पूरी तरह से बदल गई हैं. क्योंकि आधे सबूत गायब हो गए थे. अभियोजन पक्ष ने दलील देते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है चूहों ने गांजा खा लिया हो. घटना के संबंध में यह कहा जा रहा है कि आरोपी अब छूट सकता है क्योंकि मामले में पहले से ही काफी देर हो चुकी है और अब चूहों के मायाजाल के चक्कर में इस केस का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे