Ravi Bisnoi Chai Photo: इंटरनेशनल क्रिकेट का उभरता सितारा रवि बिश्नोई अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. भले ही वो आजकल क्रिकेट की दुनिया में छाए रहते हैं, लेकिन जमीन से जुड़े रहना उन्हें बेहद पसंद है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. दरअसल, वह अपने गांव में घूमते हुए नजर आए और फिर वह चूल्हे के पास बैठकर खुद से चाय बनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने जमीन पर देसी स्टाइल में बैठकर चाय पिया. यह तस्वीरें उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: हिमालय की चोटी पर भारतीय सेना की बहादुरी, भालू के बच्चे को बचाने के लिए दांव पर लगाई जान


चाय के शौकीन हैं रवि बिश्नोई


रवि बिश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो छत पर बने चूल्हे पर चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं. एकदम देसी अंदाज में नीचे बैठकर चाय बनाते हुए जो देखने में बेहद ही प्यारा लग रहा है. आखिरी तस्वीर में वो कप की जगह कटोरी में चाय पी रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि रवि बिश्नोई को आज भी देसी तरीके से रहना बेहद पसंद है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "कैप्शन करने की जरूरत नहीं, गाना ही सबकुछ कह रहा है."


 



 


यह भी पढ़ें: अशोका मेकअप से लेकर डॉली चायवाला तक, साल 2024 में इंस्टाग्राम पर ये रहे भारत के सबसे फेवरेट


रवि बिश्नोई का इंटरनेशनल करियर


रवि बिश्नोई उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला है. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और जल्द ही सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली. अब तक उन्होंने 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 56 विकेट लिए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है. घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अपना करियर राजस्थान से शुरू किया था, लेकिन बाद में गुजरात टीम के लिए खेलने लगे.