Bird Melodious Voice: अब तक हमें यही लगता था कि इस दुनिया में सबसे सुरीली आवाज कोयल की होती है, लेकिन अब यह भ्रम दूर हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक पक्षी अपनी खूबसूरत आवाज में गा रहा है. उसकी आवाज सुनकर लोगों के दिलों में सुकून का अहसास हुआ. हालांकि, यह पक्षी इतना आम नहीं है, इसलिए लोग अब तक इसकी आवाज से अनजान थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पक्षी की सुरीली आवाज सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. इस पक्षी का नाम है मालाबार व्हिसलिंग थ्रश Malabar Whistling Thrush, जिसे "जंगल का रॉकस्टार" भी कहा जाता है. यह पक्षी भारत के पश्चिमी घाट में पाया जाता है और अपनी मधुर धुनों के लिए प्रसिद्ध है.


ये भी पढ़ें:  शिकार के साथ जंग में शेर की हालत खराब, जानवर ने जंगल के राजा को दी खतरनाक सजा!


कोयल को भी मात दे रहा है यह पक्षी


इस वीडियो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ध्रुव पाटिल ने कर्नाटक के जंगलों में अपने कैमरे में कैद किया है. उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें इस पक्षी की सुरीली आवाज को सुना जा सकता है. वीडियो में मालाबार व्हिसलिंग थ्रश की आवाज इतनी मधुर है कि इसे सुनकर ऐसा लगता है जैसे कोई संगीतकार धुन बजा रहा हो. मालाबार व्हिसलिंग थ्रश को "व्हिसलिंग स्कूलबॉय" के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसकी आवाज स्कूल के बच्चों की सीटी जैसी लगती है. इस पक्षी की आवाज को सुनकर लोग इसे कोयल से भी सुरीला मानते हैं. वीडियो में इस पक्षी की आवाज सुनकर लोग अपने कमेंट्स में इसे "कानों के लिए थेरेपी" और "प्योर म्यूजिक" कह रहे हैं.


 



वीडियो में दिखा जंगल का रॉकस्टार


यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इस्ट्राग्राम पर dhruvpatil_photography नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसे एक लाक से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ध्रुव पाटिल ने इस वीडियो को Nikon Z9 कैमरे से कैप्चर किया है. इस वीडियो ने न केवल पक्षी प्रेमियों को बल्कि आम लोगों को भी आकर्षित किया है.