Yoga In Thailand: रूस की एक्ट्रेस कमिला बेलीअत्स्काया की दुखद मौत हो गई, जब वह थाईलैंड के कोह समुई बीच पर योग अभ्यास कर रही थीं और एक बड़ी लहर के कारण समुद्र में बह गईं. इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वर्गीय चाचा का निकाला फेंफड़ा, फिर स्टेज पर कंकाल हाथ में लेकर किया ऐसा 'बवालिया' काम!


योगा करते वक्त बड़ी लहर से डूबने से रूसी एक्ट्रेस की मौत


24 वर्षीय कमिला अपनी छुट्टियों के दौरान अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोह समुई आई थीं. यह हादसा उस समय हुआ जब वह बीच पर ध्यान (मेडिटेशन) कर रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमिला चट्टानों पर बैठकर ध्यान मुद्रा में थीं, तभी अचानक एक बड़ी लहर आई और उन्हें समुद्र में खींच ले गई. इसके बाद उनका शव कई किलोमीटर दूर उस स्थान से मिला, जहां से वह गायब हुई थीं.


 



 


कमिला का कोह समुई से गहरा संबंध


रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिला को इस स्थान से गहरी भावनात्मक जुड़ाव था. वह इसे अक्सर अपने यात्रा के दौरान घर मानती थीं और इसे धरती पर सबसे अच्छा स्थान कहकर सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं. उनके एक पोस्ट में लिखा था, "मैं समुई को बहुत प्यार करती हूं. यह चट्टानी बीच जो मैंने अपने जीवन में देखा है, वह सबसे खूबसूरत चीज है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे यहां होने का मौका मिला. मैं बहुत खुश हूं."


यह भी पढ़ें: जिद्दी सांप ने 1,2,3,4,5,6,7 नहीं बल्कि 8वीं बार महिला को डंसा! आखिर क्यों कर रहा ऐसा?


'मानसून के दौरान पर्यटकों को चेतावनी'


घटना के बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर केवल 15 मिनट में पहुंची लेकिन समुद्र के तूफानी हालात के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. समुई रेस्क्यू सेंटर के प्रमुख चाइयापॉर्न सुप्रासर्ट ने मेट्रो से कहा, "मानसून के दौरान हम हमेशा पर्यटकों को चेतावनी देते हैं. खासकर चवेंग और लामाई बीच जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में, जहां रेड फ्लैग से तैरने की चेतावनी दी जाती है." उन्होंने यह भी कहा, "यह घटना एक स्विमिंग एरिया के बजाय एक दृश्य स्थल पर हुई थी, जहां लोग समुद्र के दृश्य का आनंद लेते हैं और अचानक आई लहर ने संभवतः पीड़िता को अचंभित कर दिया होगा."