Optical Illusion: बच्चों के इस रूम में गुम हो गई है हथौड़ी, सिर्फ दो प्रतिशत लोग ही खोज पाएंगे..आप ढूंढ़कर बताइए
Optical Illusion: यह बच्चों का कमरा है जिसमें अजब-गजब के सामान दिख रहे हैं लेकिन इसी बीच इसमें कोई हथौड़ी भूल गया है. यह अलग किस्म का ऑप्टिकल इल्यूजन है. अगर आप इस हथौड़ी को दस सेकंड में ढूंढ लेते हैं तो आपकी नजरें बाज जितनी तेज है.
Hammer In Room Of Children: हम इस बार बच्चों का एक रूम लेकर आए हैं जिसमें आपको एक तस्वीर ढूंढनी है. असल में ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसा खेल है जो शायद सब खेलना चाहते हैं, लेकिन इस खेलने के लिए बहुत ही दिमाग की जरूरत है. इसी कड़ी में यह तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में एक रूम दिख रहा है और रूम में आपको एक हथौड़ी ढूढ़नी है.
बाज जैसी नजरें हैं तो इसका जवाब दें
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सामने आई तो एक यूजर ने लोगों को तगड़ा चैलेंज दे दिया कि अगर सब जीनियस अपने आप को मान रहे हैं तो इसका जवाब दें. इस तस्वीर में दिख रहा रूम काफी रोचक है जिसमें बच्चों के लिए तमाम खिलौने दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें कई खिलौने भी बनाए गए हैं जिसमें कुछ चित्र दीवार पर भी बनाए गए हैं.
शायद वह हथौड़ी खो गई है
असल में इस तस्वीर में जो हथौड़ी दिख रही है वह शायद गुम हो गई और वहीं पड़ी हुई है. उस हथौड़ी के इर्द गिर्द कई सारे सामान भी पड़े हैं. मजेदार बात यह है कि तस्वीर में बच्चे के लिए छोटा सा स्लाइडर भी बनाया गया है. फिलहाल तस्वीर में हथौड़ी को ऐसे बनाया गया है कि वह दिख नहीं रही है. वैसे तो ऑप्टिकल इल्यूजन के बारे में बहुत कुछ फेमस है, लेकिन असली ऑप्टिकल इल्यूजन यह है कि हम कितनी जल्दी और कितनी तेज गति से सही चीज पकड़ पाते हैं
जानिए क्या है सही जवाब
यह तस्वीर काफी सरल है. फिर भी हम आपको जवाब बता दे रहे हैं. अगर आप ध्यान से देखें तो तस्वीर के एकदम नीचे पर बाएं साइड बेड के लिए जो सीढ़ियां बनी हुई हैं, उसी के एक हत्थे पर यह हथौड़ी रखी हुई है. तस्वीर को ऐसे सेट किया गया है कि हथौड़ी दिख ना पाए लेकिन अब यह दिख रही है. आप अंदाजा लगाइए कि आपने सही जवाब कितनी देर में पकड़ा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे