Russia Viral News: रूस की मशहूर इन्फ्लुएंसर एकातेरिना बदुलिना को नहीं पता था कि मामूली बुखार उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोल देगा. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो उनके फेफड़ों में 7 साल पुरानी सर्जरी का धातु का टुकड़ा मिला, जो उनकी जान के लिए खतरा बन चुका था.
Trending Photos
trending News: कभी-कभी हम कुछ लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन वे असल में किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकते हैं. ऐसी कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं, जब छोटी सी बीमारी बड़ी मुसीबत का रूप ले लेती है. यह हमें सिखाती है कि सतर्क रहना बहुत जरूरी है, और ऐसा ही कुछ रूस की मशहूर इन्फ्लुएंसर एकातेरिना बदुलिना के साथ हुआ. उन्हें मामूली बुखार और सर्दी-जुकाम की शिकायत थी, जिसे लेकर वे डॉक्टर के पास गईं. लेकिन जांच के बाद जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. डॉक्टरों ने पाया कि उनकी स्थिति इतनी गंभीर थी कि उनकी जान को खतरा हो सकता था. इस अप्रत्याशित घटना ने न केवल एकातेरिना को झकझोर दिया, बल्कि उनके फॉलोअर्स को भी सतर्क कर दिया है.
ये भी पढ़ें: 5000 साल पहले की पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ की झलक, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग!
रूस की इन्फ्लुएंसर एकातेरिना की जान को खतरा
एकातेरिना बदुलिना बुखार और कपकपी से परेशान थीं, जिससे वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं. उन्हें लगा कि शायद न्यूमोनिया हो गया है, इसलिए वह डॉक्टर के पास गईं. डॉक्टर ने उनकी स्थिति सुनकर तुरंत एक्स-रे करने को कहा. जब एक्स-रे की रिपोर्ट आई, तो पता चला कि उनके फेफड़ों में एक धातु का टुकड़ा, जो एक स्प्रिंग था, मौजूद था. यह टुकड़ा 5×16 मिमी का था.
7 साल पुरानी सर्जरी से निकला स्प्रिंग फेफड़े तक पहुंचा
डॉक्टरों को यह देखकर हैरानी हुई कि स्प्रिंग फेफड़ों तक कैसे पहुंची. फिर पूछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि यह टुकड़ा एकातेरिना की 7 साल पुरानी सर्जरी का हिस्सा था. 27 साल की उम्र में उसे थ्रोम्बोएम्बोलिज्म हुआ था, जिससे शरीर में खून के थक्के बन जाते हैं. उस समय डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने के लिए 33 ट्यूब्स लगाई थीं. अब उनमें से एक ट्यूब का स्प्रिंग शरीर में छूटकर फेफड़ों तक पहुंच गया था, जो 7 साल बाद उसकी जान के लिए खतरा बन गया.
ये भी पढ़ें: 66 साल पुराने सोने के बिल ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, 1 तोले की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!
एक्स-रे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!
डॉक्टरों ने बताया कि एकातेरिना की जान किसी भी पल जा सकती थी, क्योंकि हर सांस के साथ वह मौत के करीब जा रही थी. इसके बाद, डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला लिया. ऑपरेशन के दौरान एकातेरिना ने मीडिया से कहा कि वह हर पल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थीं. घंटों की कठिन मेहनत के बाद डॉक्टरों ने उसके फेफड़े से स्प्रिंग को निकाल लिया, जिससे उसकी जान बच पाई.