Sewing Machine Viral Video: चीन में रहने वाले वांग येकुन नाम का शख्स पेशे से तो इलेक्ट्रिशियन है, लेकिन उसे एक अनोखा शौक है. वो घंटों बिताकर अलग-अलग चीजों को एक-दूसरे के ऊपर बैलेंस करके रखते हैं. पुरानी सिलाई मशीनों को खड़ी खाली बीयर की बोतलों के ऊपर रखना हो या बड़े गैस के सिलेंडरों को पतली सी धातु की चाबियों पर टिकाना, वांग येकुन के लिए मानो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. येकुन ने 2017 में एक शौक के तौर पर बैलेंस बनाना शुरू किया था. तीन साल बाद वह अपने टैलेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया. तब से वह लगातार ऐसा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें:  दो साल के मासूम ने बनाई ऐसी धांसू पेंटिंग, लोग कहने लगे- मुझे चाहिए, मुझे चाहिए; कीमत कर देगी हैरान


बोतल के ऊपर रख दिया सिलाई मशीन


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब उनके टिकटॉक परकई मिलियन ऑनलाइन फैन्स मौजूद हैं. चीन के पूर्वी इलाके शेडोंग प्रांत से ताल्लुक रखने वाला येकुन अपने देश में ऑनलाइन स्टार बन गए हैं. ऐसा उसने कमाल के वीडियो बनाने की वजह से हासिल किया, जिनमें ये दिखाता है कि वो कैसे चीजों को बैलेंस करने की कोशिश करते हैं. ये कोशिशें करते वक्त कई बार दर्जनों बोतलें टूट जाती हैं, तो कभी-कभी घंटों की मेहनत से बनाई गई कलाकृतियां भी पूरी होने से ठीक पहले गिर जाती हैं. आखिर में वांग ने हमेशा अपना लक्ष्य हासिल कर लिया, चाहे इसके लिए कितनी भी कोशिशें करनी पड़ीं.


 



 


यह भी पढ़ें: शाबाश! सचिव जी, बहुत अच्छा किए: दिल्ली पुलिस के अतरंगी अंदाज ने जीत लिया 'जनता का दिल'


'हर रोज बैलेंस की ट्रिक शेयर करें'


येकुन ने कहा, "जीवन को संतुलित रखना एक हुनर है, कभी गंभीर कभी मजेदार होता है. मेरा फॉर्मूला है कि हर रोज बैलेंस की ट्रिक शेयर करें, हर किसी को हंसी में दुनिया के चमत्कार का महसूस कराएं." इंग्लैंड के डर्बीशायर इलाके से 76 साल के एक बुजुर्ग जॉन इवांस ने अपने सिर पर सबसे ज्यादा शराब के गिलास रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की थी. उन्होंने अपने सिर पर 350 गिलास रखकर ये कमाल कर दिखाया था. 4 दिसंबर को नॉटिंघम के ट्रॉवेल गार्डन सेंटर में जमा हुए लोगों ने उनकी इस कोशिश को देखा. गौरतलब है कि जॉन इवांस पहले से ही कई चीजों को सिर पर संतुलित रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.