Spider fight with Snake: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी मकड़ी को सांप का शिकार करते देखा है? सोशल मीडिया पर सांप और मकड़ी के बीच मुकाबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में है और यह टेक्सास का बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकड़ी के जाल में फंस गया सांप


वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार के टायर पर मकड़ी ने जाल बुना था, जिसमें एक सांप फंस जाता है और जाल से निकल नहीं पाता है. इसके बाद मकड़ी सांप की तरफ बढ़ती है और फिर दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होती है. मकड़ी के जाल में फंसने के बाद सांप को हमला करने का मौका ही नहीं मिलता है और वह शांत हो जाता है. इसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मकड़ी के जाल में फंसकर सांप ने दम तोड़ दिया.



लोग कर रहे हैं खूब कमेंट


मकड़ी और सांप के फाइट वीडियो (Spider and Snake Fight Video) को देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और लोगों को बहुत मजा आ रहा है. सांप को लोग काफी खतरनाक और जहरीला मानते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों का नजरिया बदल गया और इसे देखकर लोग हैरान हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.